पुलिस ने एक सप्ताह पहले हुए  चोरी का किया खुलासा,,,,

 पुलिस ने एक सप्ताह पहले हुए  चोरी का किया खुलासा,,,,

 

पुलिस ने एक सप्ताह पहले हुए  चोरी का किया खुलासा।

आरोपी स्कोर्पियो गाड़ी में डालकर ले गए थे 25 भेड़।

सहारनपुर।

ब्यूरो।

आपको बता दें कि कोतवाली देहात इलाके के पेपर मिल रोड स्थित शिवपाल कालोनी से 19 मार्च 2023 की रात अज्ञात चोर एक स्कोर्पियो गाड़ी में कालोनी से 25 भेड़ डालकर ले गए।
शिवपाल कालोनी के रहने वाले धुलीराम ने कोतवाली में अपनी भेड़ चोरी की तहरीर दी। कोतवाली देहात पुलिस ने इसमें तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी कैमरे से मिले फुटेज के आधार पर गाड़ी को ट्रेस करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त गाड़ी और आरोपियों द्वारा चोरी किये भेड़ को बेचा कर एकत्रित किया रुपया बरामद किया है।
आरोपियों का एक बड़ा इतिहास है इन पर चोरी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
ये लोग अधिकतर पालतू पशुओं को ही चोरी किया करते थे और उन्हें बाहर दूसरे राज्यों में ले जाकर बेचा करते थे।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज चाहल उप निरीक्षक अनित कुमार,हैड कांस्टेबल विनीत पवाँर,अनुज कुमार, कपिल राणा,प्रदीप कुमार, विकास कुमार, कॉन्स्टेबल योगेश कुमार शामिल रहे

उत्तराखंड