गंगनहर पर एक साल से गार्डर पुल ब्रीडकुल निर्माण संस्था बनाती रही ओर सोते रहे जनप्रतिनिधि,,,
कावड़ पटरी पर अप्रोच कम्प्लीट होने के बाद रहमतपुर मार्ग से जोड़ने की उठी जनप्रतिनिधियो द्वारा मांग,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर पुरानी गंगनहर पर बना सैकड़ों साल पुराना पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद यहां पर देश विदेश से आने वाले जायरीनों ओर क्षेत्रीय जनता की सहूलियत के मद्देनजर पुरानी गंगनहर पर बने नये पुल के ठीक सामने स्थानीय विधायक हाजी फुरकान के प्रस्ताव पर सरकार ने एक स्टील गार्डर पुल का निर्माण कार्य लगभग सालभर पूर्व ब्रीडकुल निर्माण संस्था से कराया जा रहा है।उक्त पुल का क्षेत्रवासियों को तब तक कम मिलता दिखाई दे रहा है जब तक यह पुल सिंचाई विभाग की पटरी पार कर रहमतपुर मार्ग से नहीं मिलेगा। लेकिन निर्माण संस्था द्वारा पुल का निर्माण कार्य लगभग पूरा करने के बाद यहां के जनप्रतिनिधियों की आंख खुली कि यह अप्रोच रोड़ रहमतपुर को जोड़ते हुवे नहीं बनी है।इस कारण से स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एक सप्ताह में शनिवार को दूसरी बार कावड़ पटरी अप्रोच बनाने का कार्य रुकवाया गया है।जनप्रतिनिधियो का कहना है कि कार्य जब तक नहीं करने दिया जायेगा तब तक पुल को रहमतपुर रोड़ से निर्माण संस्था द्वारा नहीं जोड़ा जायेगा।निर्माण एजेंसी व जनप्रतिनिधियों के बीच हुई वार्ता में ए ई ब्रीडकुल ने एक सप्ताह में समाधान निकालने को कहा है।जिसपर जनप्रतिनिधियों कार्य को रुकवाकर तब तक कार्य रोक दिया है। अब देखना यह है कि क्षेत्रीय जनता व जायरीनों की सुविधा का ध्यान रखकर उक्त मार्ग को रहमतपुर मार्ग से जोड़ा जायेगा या नहीं।