भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से पक्की दोस्ती ओर क्या बयां करती है ये तस्वीर,जनपद हरिद्वार में चर्चा जोरों पर,,,

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से पक्की दोस्ती ओर क्या बयां करती है ये तस्वीर,जनपद हरिद्वार में चर्चा जोरों पर,,,

पत्नी को बसपा में सामिल कर दलित, मुस्लिम वोट का बंटवारा कर अपरोक्ष रूप से भाजपा को भारी अंतर से जीताने की मुहिम में क्यों लगा निर्दलीय विधायक,,,

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से पक्की दोस्ती ओर क्या बयां करती है ये तस्वीर,जनपद हरिद्वार में चर्चा जोरों पर,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
खानपुर से निर्दलीय विधायक किसी परिचय का मोहताज तो नहीं है ,क्योंकि उक्त पत्रकार विधायक उमेश कुमार के चर्चे अलग अलग किस्सो को लेकर पूरे देश मे जगजाहिर है। लेकिन जब से उमेश कुमार पत्रकार ने कुछ लोगों व पत्रकारों की लड़ाई को बैशाखी बनाकर चार बार के खानपुर विधायक को चुनाव हराकर जीत दर्ज की है तभी से दोनों तरफ से आरोप प्रतिआरोप लगाने का दौर चल रहा है जिससे भी जनता अजीज आ चुकी है।भाजपा सरकार में जो विकास कार्य पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने प्रस्तावित कराये थे उनको भी अपने विकास कार्यो में जोड़कर जनता में वाहवाही लूटने के अलावा अभी तक अपनी निधि से जो कार्य कराए उनको छोड़कर उनके खाते में कोई खास उपलब्धि नहीं है।रही बात राजनीति की तो उनके द्वारा जनपद को भृष्टाचारियो से मुक्त कराने जैसी अलग अलग पोस्ट सोसियल मीडिया पर डाली जा रही है।जिसको लेकर हरिद्वार की जनता ही नहीं राजनेता भी हैरान है कि क्या वो खुद दूध का धुला है जो पूरे जनपद में सब भृष्टाचरी है जिनको वो समाप्त करने का राग अलाप रहे है इसको लेकर उनके द्वारा खुद किया चर्चित स्टिंग की भी चर्चा जोरों पर जनता में दिखाई देने लगी है।तीन दिन पूर्व निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने अपनी पत्नी सोनिया शर्मा को बसपा में शामिल कराकर सांसद बनने की मुहिम छेड़ दी है।जिसमे सामिल होते वक्त बसपा संगठन के प्रभारियों ने भी बसपा को मजबूत करने के लिये उठाया गया कदम बताया है।जनता में यह भी चर्चा जोरों पर हो रही है कि क्या अब से पूर्व बसपा कमजोर थी,जिस पार्टी के जनपद में 6 विधायक तक बने ओर अभी हाल में दो विधायक मौजूद है उसको कमजोर कहना गलत नहीं तो क्या है।हालांकि सांसद बनाने में तो अभी वक्त लगेगा। लेकिन जनता में यह चर्चा जोरों से हो रही है कि सोनिया शर्मा के बसपा में आने से बसपा मजबूत होगी या बसपा संगठन के पदाधिकारी मजबूत होंगे।हालांकि निर्दलीय विधायक जितने पर उमेश कुमार शर्मा पत्रकार की पहली बधाई हाजरी की सोशियल मीडिया पर चल रही तस्वीर जो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गुलदस्ता भेंट करने की है उसको लेकर भी मुस्लिम ,दलित वर्ग के जिम्मेदार लोगों में चर्चा यह हो रही है कि कहीं भाजपा को भारी मतों से तीसरी बार जीताने के मंसूबे तो नही की मुस्लिम, दलित वोट का बंटवारा कर दोस्ती भाजपा से निभाई जाए।

उत्तराखंड