दरगाह पर आने वाले जायरीनों से सलाम व चादरपोशी के नाम पर  सफाई कर्मी  की जेब मे पैसे रखते वीडियो हुई वायरल,,,

दरगाह पर आने वाले जायरीनों से सलाम व चादरपोशी के नाम पर सफाई कर्मी की जेब मे पैसे रखते वीडियो हुई वायरल,,,

दरगाह पर आने वाले जायरीनों से सलाम व चादरपोशी के नाम पर  सफाई कर्मी  की जेब मे पैसे रखते वीडियो हुई वायरल,,,

कलियर।

अनवर राणा।

दरगाह साबिर पाक पर दूरदराज से जायरीन अपनी मुराद मन्नते लेकर पहुंचते हैं।जहां पर उन्हें अपनी मुराद पूरा होने के बाद भी सलाम व चादरपोशी कर हाजरी लगानी होती है।वहीं यहां पर तैनात कुछ भूखे भेड़िये इंसान के लिबास में उन जायरीनों से सलाम ओर चादर पोशी की एवज में बख़्सिस यानी नजराना वसूलने  का काम करने से भी पीछे नही हटते।ऐसा ही एक वीडियो सोशियल मीडिया पर चल रहा है जहां सफाई कर्मी (बांदी बच्चा)कुछ मेहमानों का सलाम व चादर पोशी कराते हुवे सीसीटीवी कमरों से बचते हुवे बड़ी ही चालाकी से कुछ नजराना(बख़्सिस)अपनी जेब मे रखता है वीडियो में दिखाई दे रहा है।हालत ने ने इन दान के पैसे से 8000 तनख्वाह लेने वाले कर्मियों की यह दुर्गति कर दी कि यह बख़्सिस के पैसे भी जायरीनों से वसूलने से नही हिचकते।यह सब जब हो रहा है जब दरगाह प्रबंधन जायरीनों से अवैध पैसे उगाही पर पूर्ण रोक लगई हुई है लेकिन आदत से मजबूर सफाई कर्मी (बांदी बच्चा)अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

 

उत्तराखंड