प्रेस क्लब रुड़की की अंतर्कलह व पक्षपातपूर्ण निर्णय के विरुद्ध तीसरे दिन भी कुछ पत्रकारों ने दिया इस्तीफा,,,

प्रेस क्लब रुड़की की अंतर्कलह व पक्षपातपूर्ण निर्णय के विरुद्ध तीसरे दिन भी कुछ पत्रकारों ने दिया इस्तीफा,,,

प्रेस क्लब रुड़की की अंतर्कलह व पक्षपातपूर्ण निर्णय के विरुद्ध तीसरे दिन भी कुछ पत्रकारों ने दिया इस्तीफा,,,

अध्यक्ष जी शर्म करो ,नैतिक आधार तो खो चुके, बस नैतिकता है तो इस्तीफा दो,की बात पर सहमत अधिकतर पत्रकारों ने दिया त्यागपत्र,,,

रुड़की।
अनवर राणा।
प्रेस क्लब रुड़की का गठन कुछ सीनियर वरिष्ठ पत्रकारों ने पत्रकारों के कल्याण व हितों की रक्षा के लिये जिस उद्देश्य से किया था ,आज प्रेस क्लब उन मापदण्डो पर खरा न उतर कर अध्यक्ष की मनमानी व एक पत्रकार का पक्षपातपूर्ण निष्कासन करने से क्षुब्ध लगभग दो तिहाई सदस्य क्लब की रोजाना सदस्यता छोड़ने पर मजबूर हो रहे है।जबकि प्रेस क्लब बोर्ड के पूर्व में गठन व वर्तमान गठन में सभी पत्रकारों का योगदान रहा है,क्लब के अधिकतर पत्रकारों ने अध्यक्ष जी शर्म करो ,नैतिकता तो खो चुके लेकिन नैतिक आधार पर इस्तीफा की बात कहकर अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। परन्तु अध्यक्ष मण्डली द्वारा नैतिकता की सभी हदे पार कर एक तरह निर्णय लिये जाने से आहत शनिवार को भी चार पत्रकार साथियो ने अध्यक्ष से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगते हुवे क्लब भंग न होने तक क्लब छोड़ने का निर्णय लिया गया है।क्लब छोड़ने वालों में वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्यागी,पुनीत रुहेला ,विशाल शर्मा,मनीष ग्रोवर ने सामूहिक इस्तीफा दिया है।

उत्तराखंड