आस्था के केंद्र कलियर में हो रहे घपले घोटालों से भाजपा की जीरो टॉलरेंश सरकार की लगातार छवि हो रही धूमिल,,,

आस्था के केंद्र कलियर में हो रहे घपले घोटालों से भाजपा की जीरो टॉलरेंश सरकार की लगातार छवि हो रही धूमिल,,,

आस्था के केंद्र कलियर में हो रहे घपले घोटालों से भाजपा की जीरो टॉलरेंश सरकार की लगातार छवि हो रही धूमिल,,,

प्रबंधक के दो माह के रिपोर्ट कार्ड से भृष्टाचारियो की खुली पोल,कब होगी कार्यवाही,,,?

घपलेबाजों के खिलाफ शासन व जिला प्रशासन स्तर से कार्यवाही कराई जायेगी, भृष्टाचारियो को बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जायेगा,,,विधायक हाजी शहजाद

कलियर।

अनवर राणा।

पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक में कार्यालय प्रबंधन के द्वारा किये जा रहे घपले घोटालों की भाजपा की करप्शन पर जीरो टॉलरेंश की सरकार में बैठे अधिकारियों के उदासीन रवैये से कोई अंकुश लगने का नाम नहीं है।हद तो तब हो गयी जब नवनियुक्त दरगाह प्रबंधक के द्वारा दो माह के कार्यकाल में दरगाह को हुई आय व दान का रिपोर्ट कार्ड जारी कर सभी को चोंका दिया गया।क्योंको दो माह में जितना खाद्यय पदार्थ लंगर में दान आया है उतने का खर्च भी दो माह में नहीं हो सकता।अब सवाल लंगर में कार्यरत पूर्व के दरगाह प्रबंधन कर्मचारियों पर यह उठता है कि अब से पूर्व पांच साल में कितना दान प्राप्त हुआ होगा उसका कोई हिसाब किताब भी कार्यालय में अंकित नहीं किया जाने से वित्तीय अनियमितता जानबूझ की गई है।भाजपा की प्रदेश सरकार की जीरों टॉलरेंश को पलीता लगाने का यह कोई एक मामला नहीं है बल्कि 2017 से 2023 फरवरी तक प्रबंधक/लेखाकार पद पर तैनात सफीक अहमद के द्वारा अनेक मामलों में वित्तीय अनियमितता की गई है ,चाहे ठेकेदारों को प्रशाद की दुकान आवंटन का मामला रहा हो या प्रतिदिन पर प्रशाद की दुकान की मार्फ़त नुकसान से वसूली का मामला हो ओर तो ओर लेखाकार व दरगाह कार्यलय द्वारा पिछले 10 वर्षों से पक्की दुकानों का किराया भी जमा नहीं कराया गया ।जो 250 के लगभग अस्थाई दुकानों का किराया दरगाह के पास जमा होता था उसको भी अपनी जेबों में भरकर ओर अपने चहेते सुपर वाइजर की मार्फ़त दरगाह की आय के साथ खिलवाड़ की जा रही है।शासन स्तर से इस सम्बंध में आई जांचों को भी दबाया गया है।अब पोल खुली है तो सरकार व शासन को इस तरफ ध्यान देकर सम्बन्धितों के खिलाफ कार्यवाही कर भाजपा की जीरों टॉलरेंश नीति पर चलने वाली सरकार की नीति को अमल में लाया जाना जरूरी हैं।वक्फ बोर्ड सदस्य/विधायक लक्सर का कहना है कि जल्द ही यहां पर घपले घोटाले करने वालों के खिलाफ शासन व जिला प्रशासन स्तर से कार्यवाही कराई जायेगी, भृष्टाचारियो को बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

उत्तराखंड