25 करोड़ से अधिक धनराशि से होगा नगर पंचायत का कायाकल्प,,,,
बोर्ड बैठक में महिला मेम्बरों के अधिकारों का हनन कर कास कार्यो को किया प्रस्ताव पास,,,
कई वार्ड के मेम्बरों ने नगर पंचायत कर्मी के कार्यो की जांच कराने की भी मांग की,,,
कलियर।
अनवर राणा।
कलियर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें पानी की टंकी, हाईमास्क लाईट, इंटरलॉकिंग सड़के और नाले कब्रिस्तान, श्मशान की चारदीवारी,ग्रह कर पर छूट प्रदान करने समेत आदि प्रस्ताव रखे गए।सभी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से बोर्ड बैठक में पास किया गया। सोमवार को पिरान कलियर नगर पंचायत में बोर्ड़ बैठक की गई।बैठक में 2023-24 का 25 करोड़ 55 लाख 88 हजार रुपये का अनुमति वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पेश किया गया।बैठक में विधायक हाजी फुरकान अहमद ने चारों गांव में पानी की टंकी के लिए भूमि उपलब्ध कराने ओर इंटरलॉकिंग टाईल की सड़कें आदि के प्रस्ताव रखे।वार्ड तीन सभासद नाज़िम त्यागी में नाले निर्माण,एलईडी लाइट,ग्रहकर में छूट देने,नालों के चैम्बर निर्माण,वार्ड चार सभासद आसमा परवीन ने सभी पुलों पर प्रकाश पथ की व्यवस्था,कब्रिस्तान में एलईडी लाइट, पर्यावरण मित्रों का मानदेय और उनकी संख्या बढ़ाने, वार्ड 7 सभासद गुलशाद सिद्दीकी ने कब्रिस्तान में बड़ी लाइटे,नाले नालियों के चेंबर और सड़कों का निर्माण करने कब्रिस्तान की चारदीवारी पिरान कलियर में महमूदपुर रोड पर लगने वाले साप्ताहिक बार बाजार को तत्काल हटाने,वार्ड 9 सभासद हसरति ने मुकर्राबपुर प्राथमिक विद्यालय में दोनों ओर से लाला निर्माण, मस्जिदों में पानी के लिए फ्रिज लगाने, पानी की टंकी और बारात घर का निर्माण,वार्ड 6 सभासद गुलफाम साबरी ने धनोरी रोड पर पुलिया का निर्माण , नूर बीबी मस्जिद पर शौचालय और समस्त बार्ड में इंटरलॉकिंग टाईल सड़को का निर्माण कार्य,वार्ड 8 सभासद दानिश सिद्दीकी ने बारात घर और कब्रिस्तान में लाइट लगाने,वार्ड 5 सभासद शबनम साबरी ने लिपिक कर्मचारी को अनिमितता के चलते जांच कर हटाने का प्रस्ताव रखा।नामित सभासद श्याम सिंह ने श्मशान घाट की छतरी, चारदीवारी और हैंडपंप लगाए जाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में सभी प्रस्ताव को अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया है।इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा की नगर पंचायत क्षेत्र में इंटरलॉकिंग टाईल की सड़को के प्रस्ताव रखें और जलनिगम द्वरा कस्बे में मंजूर की गई पानी की टंकी लिए भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया है।अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली ने बताया कि बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से वार्षिक वित्तीय बजट पास किया गया है। जिसमें सभी सभासद साथियों के रखे गए प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि नई नगर पंचायत में संसाधनों की कमी और चुनौतियां के चलते बोर्ड ने कई चुनौतियों को स्वीकार करते हुए गली मोहल्ले में विकास कार्यो को प्राथमिकता दी है।इस दौरान अध्यक्ष सखावत अली,विधायक हाजी फुरकान अहमद,अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली,सभासद नाजिम त्यागी, मोहसिन अल्वी,सभासद पति इस्तेकार अली,सभासद पति अकरम साबरी,सभासद गुलफाम साबरी, सभासद गुलशाद सिद्दीकी, सभासद दानिश सिद्दीकी, प्रतिनिधि दिलशाद ,नामित सदस्य श्याम सिंह,ईओ गोहर हयात,दीपाली चौधरी, मोहम्मद अहसान मौजूद रहे।कलियर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से वित्तीय वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें पानी की टंकी, हाईमास्क लाईट, इंटरलॉकिंग सड़के और नाले कब्रिस्तान, श्मशान की चारदीवारी,ग्रह कर पर छूट प्रदान करने समेत आदि प्रस्ताव रखे गए।सभी प्रस्ताव को सर्वसम्मति से बोर्ड बैठक में पास किया गया। सोमवार को पिरान कलियर नगर पंचायत में बोर्ड़ बैठक की गई।बैठक में 2023-24 का 25 करोड़ 55 लाख 88 हजार रुपये का अनुमति वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पेश किया गया।बैठक में विधायक हाजी फुरकान अहमद ने चारों गांव में पानी की टंकी के लिए भूमि उपलब्ध कराने ओर इंटरलॉकिंग टाईल की सड़कें आदि के प्रस्ताव रखे।वार्ड तीन सभासद नाज़िम त्यागी में नाले निर्माण,एलईडी लाइट,ग्रहकर में छूट देने,नालों के चैम्बर निर्माण,वार्ड चार सभासद आसमा परवीन ने सभी पुलों पर प्रकाश पथ की व्यवस्था,कब्रिस्तान में एलईडी लाइट, पर्यावरण मित्रों का मानदेय और उनकी संख्या बढ़ाने, वार्ड 7 सभासद गुलशाद सिद्दीकी ने कब्रिस्तान में बड़ी लाइटे,नाले नालियों के चेंबर और सड़कों का निर्माण करने कब्रिस्तान की चारदीवारी पिरान कलियर में महमूदपुर रोड पर लगने वाले साप्ताहिक बार बाजार को तत्काल हटाने,वार्ड 9 सभासद हसरति ने मुकर्राबपुर प्राथमिक विद्यालय में दोनों ओर से लाला निर्माण, मस्जिदों में पानी के लिए फ्रिज लगाने, पानी की टंकी और बारात घर का निर्माण,वार्ड 6 सभासद गुलफाम साबरी ने धनोरी रोड पर पुलिया का निर्माण , नूर बीबी मस्जिद पर शौचालय और समस्त बार्ड में इंटरलॉकिंग टाईल सड़को का निर्माण कार्य,वार्ड 8 सभासद दानिश सिद्दीकी ने बारात घर और कब्रिस्तान में लाइट लगाने,वार्ड 5 सभासद शबनम साबरी ने लिपिक कर्मचारी को अनिमितता के चलते जांच कर हटाने का प्रस्ताव रखा।नामित सभासद श्याम सिंह ने श्मशान घाट की छतरी, चारदीवारी और हैंडपंप लगाए जाने का प्रस्ताव रखा। बैठक में सभी प्रस्ताव को अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया है।इस दौरान विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहा की नगर पंचायत क्षेत्र में इंटरलॉकिंग टाईल की सड़को के प्रस्ताव रखें और जलनिगम द्वरा कस्बे में मंजूर की गई पानी की टंकी लिए भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया है।अध्यक्ष प्रतिनिधि शफक्कत अली ने बताया कि बोर्ड बैठक में सर्वसम्मति से वार्षिक वित्तीय बजट पास किया गया है। जिसमें सभी सभासद साथियों के रखे गए प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया गया है।उन्होंने कहा कि नई नगर पंचायत में संसाधनों की कमी और चुनौतियां के चलते बोर्ड ने कई चुनौतियों को स्वीकार करते हुए गली मोहल्ले में विकास कार्यो को प्राथमिकता दी है।इस दौरान अध्यक्ष सखावत अली,विधायक हाजी फुरकान अहमद,अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली,सभासद नाजिम त्यागी, मोहसिन अल्वी,सभासद पति इस्तेकार अली,सभासद पति अकरम साबरी,सभासद गुलफाम साबरी, सभासद गुलशाद सिद्दीकी, सभासद दानिश सिद्दीकी, प्रतिनिधि दिलशाद ,नामित सदस्य श्याम सिंह,ईओ गोहर हयात,दीपाली चौधरी, मोहम्मद अहसान मौजूद रहे।