अपराधियो के विरुद्ध कलियर पुलिस की लगातार हो रही कार्यवाही,,,
कलियर में नशेबाजों व सट्टे बाजों की जड़े हो चुकी मजबूत, नशा तस्करी में लिप्त शाबाना को भेज जेल,,,,
कलियर।
अनवर राणा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार अजय सिंह के कुशल नेतृत्व में वैसे तो अपराधियो व नशा तस्करों के विरुद्ध अभियान चला कर पुलिस कार्यवाही करने में जुटी है ।नशा मुक्त अभियान के तहत कलियर पुलिस लगातार नशा तस्करों व सट्टे की खाईबाड़ी करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अपराधियो को जेल भेजने की कार्यवाही अमल में ला रही है।आज भी नशा मुक्त अभियान के तहत कार्यवाही में शबाना उर्फ सबनम को 2 ग्राम से अधिक स्मेक के साथ पकड़कर जेल भेजा गया है।वहीं सट्टे की खाईबाड़ी करने वालों के खिलाफ भी कलियर पुलिस लगातार कार्यवाही कर सट्टा व नशा तस्करों की कमर तोड़ने का काम लगातर कर रही है।थाना अध्यक्ष जहांगीर अली का कहना है कि कलियर धार्मिक स्थल पर इस तरह का कारोबार चलना भी एक अभिशाप है इसकी रोकथाम के लिये स्थानीय लोगों को पुलिस का सहयोग करना जरूरी है।