सभी धर्म जाति के लोग हरिद्वार में एक दूसरे के त्योहारों पर भाईचारा व शांति सौहार्दय का निभाते हैं रिश्ता,,,हरक सिंह रावत

सभी धर्म जाति के लोग हरिद्वार में एक दूसरे के त्योहारों पर भाईचारा व शांति सौहार्दय का निभाते हैं रिश्ता,,,हरक सिंह रावत

 

सभी धर्म जाति के लोग हरिद्वार में एक दूसरे के त्योहारों पर भाईचारा व शांति सौहार्दय का निभाते हैं रिश्ता,,,हरक सिंह रावत
हरिद्वार।
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड प्रदेश सबसे वरिष्ठतम पूर्व मंत्री रहे हरक सिंह रावत ने  ईद के पवित्र त्योहार पर लक्सर क्षेत्र के अनेक गांव में पहुंचकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।इस अवसर पर हर गांव में उनका फूल मालाओं से स्वागत कर जनता ने भी ईद की शुभकामनाएं पेश कर खुशी जाहिर की है।उन्होंने सभी भाइयों को ईद मिलन की बधाई देकर कहा कि सभी धर्मों के त्योहार पर आपसी भाईचारा कायम रखकर प्रदेश में अमन चैन ओर शोहर्द कायम कर विश्व मे सन्देश देने की बात कही हैं।उन्होंने इस शुभ अवसर पर कहा कि हरिद्वार जनपद के सभी जाति बिरादरी के लोग भाईचारे, शांति सौहार्दय का रिश्ता पहले से ही कायम रख उसको बरकरार रखते आ रहे हैं उसी जज्बे के साथ आगे भी निभाते रहेंगे ऐसी मेरी कामना है।इस मौके पर नसीरपुर,धनपुरा क्षेत्र के अनेक लोगों ने उनका स्वागत फूल मालाओं से किया ओर उपस्थित रहे

उत्तराखंड