बरसात से पूर्व जल निकासी का किया जायेगा समाधान ,,,सफक्कत अली अध्यक्ष प्रतिनिधि
नगर पंचायत क्षेत्र सड़क व गली नहीं रहेगी कच्ची ,किये जा रहे सभी वार्ड में बिना भेदभाव सड़क निर्माण के कार्य,,,
कलियर।
अनवर राणा।
नगर पंचायत पिरान कलियर ने विपरीत परिस्थितियों में भी पूरे क्षेत्र में अपने चार साल के कार्यकाल पूरे होने पर विकास कार्यों में कोई कमी नही की है। यह बात इस तरह भी सत्य होती है कि आधा दर्जन नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर आसीन होने का जज्बा लेकर चुनाव लड़े किसी भी प्रतियासी के द्वारा अब नगर पंचायत में हो रहे किसी भी कार्य पर कोई नाराजगी प्रकट नहीं कि और न ही किसी कार्य के लिये कोई कार्य वाही करने की हिम्मत की है ।यही वजह है कि सभी नगरवासी व जनप्रतिनिधि मौजूद नगर पंचायत बोर्ड से संतुष्ट है।अब आखिरी साल में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने विकास के पथ पर अग्रसर पहिए को ओर ज्यादा स्पीड से चालू कर दिया है।रोजाना किसी न किसी वार्ड में विकास कार्यो को गति देते हुवे उद्घाटन किये जा रहे है।आजकल नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डो में फीता काटकर सड़कों का कार्य अध्यक्ष प्रतिनिधि व सभी सभासदों के द्वारा किया जा रहा है।उनका कहना है कि अब बरसात से पूर्व ही जल निकासी पर ध्यान दिया जाएगा ओर जहां जहां नालो का निर्माण होना है उनको जल्द ही पूरा कराया जायेगा। अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने कहा कि क्षेत्र के किसी भी भाग में बिना भेदभाव कार्य किये गये ओर आगे भी किये जाते रहेंगे। इसी क्रम में वार्ड 07 व वार्ड 08 में इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण को हरी झंडी दी गयी है।इस मौके पर सेकड़ो नगरवासियों के साथ वार्ड 03 के सभासद नाजिम त्यागी,वार्ड 4 से इस्तखार ,वार्ड 7 से गुलशद सिद्दीकी,वार्ड 8 के सभासद एडवोकेट दानिश साबरी ने भी मौजूदगी दर्ज कर नगर पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा किये जा रहे विकास परक कार्यो पर प्रसन्ता व्यक्त की है।