भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन ओर खाली पड़ी रही कुर्सी,राष्ट्रीय अध्यक्ष देते रहे भाषण,,,

भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन ओर खाली पड़ी रही कुर्सी,राष्ट्रीय अध्यक्ष देते रहे भाषण,,,

 

वक्फ माफियाओं से वक्फ सम्पत्ति छुड़ाने का दावा,अवैध अतिक्रमण पर नतमस्तक

भाजपा प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन ओर खाली पड़ी रही कुर्सी,राष्ट्रीय अध्यक्ष देते रहे भाषण,,,

रुड़की।
अनवर राणा।

भाजपा उत्तराखण्ड प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता सम्मेलन से स्थानीय लोगों ने दूरी बनायी ओर पूरे प्रदेश के अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारी के कार्यकर्ता भी अगर इस सम्मेलन में होते तो शायद रैनबसेरा कलियर की जगह कम पड़ जाती। एक हफ्ताह से अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन का कुछ पदाधिकारी अपने स्तर से प्रचार प्रसार करने में लगे थे, सेकड़ो की तादाद में कुर्सियां लगाई गई फिर भी मुख्य अथिति भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमाल सिद्दीकी व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सादाब शम्स तथा हज कमेटी के अध्यक्ष खतीब अहमद के सभा स्थल रैनबसेरा पर पहुंचने के बाद भी आधी से ज्यादा कुर्सी खाली पड़ी रही ओर अथितियों ने अपना भाषण हवाहवाई बातों के साथ ही मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण को बनाई योजनाओ का बखान करने में कम ओर वक्फ की अचल सम्पत्तियों को कब्जे मुक्त कराने में ज्यादा जोर दिया गया।यही वजह रही कि स्थानीय दुकानदार अवैध अतिक्रमण का दंश झेल रहे है कुछ की दुकान अवैध बताकर प्रबंधतंत्र व तहसील प्रशासन के द्वारा हटाई जा चुकी है ओर कुछ अवैध अतिक्रमण को वैध करने की मंशा से नही हटाया जा रहा है ।जिस वक्फ बोर्ड पर वक्फ की जायदादों की रखवाली की जिम्मेदारी है वह विभाग भी पक्षपात करेगा ओर गरीब के लिये अलग कानून ओर अमीरों की अवैध दुकाने न हटाने के लिये अलग कानून लागू करेगा तो फिर अल्पसंख्यको के हको पर ऐसे ही डंका डाला जाता रहा तो फिर ऐसी सरकार या संगठन से क्या उम्मीद जनता करेगी।

उत्तराखंड