सुनो सुनो सुनो एलान हुआ है सुनो,,,
कार्यालय में मौजूद भृष्टाचारियो के बीच प्रबंधक की भ्र्ष्टाचार मुक्त कार्यालय बनाने की कवायद,,,
कलियर।
अनवर राणा
पिरान कलियर दरगाह कार्यालय व वक्फ बोर्ड कार्यालय उत्तराखण्ड जीरो टॉलरेंश की भाजपा सरकार की नीति को चश्मा दिखाने के लिये चर्चाओं में बना हुआ है।क्योंकि यहां दोनो जगह पर मौजूद भृष्टाचारियो के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लायी जा रही है।चाहे वक्फ बोर्ड सदस्यों के द्वारा बहुमत के आधार पर किसी भृष्टाचारी की सेवाएं समाप्त करना हो या फिर शासन व प्रशासन द्वारा कराई गई जांच में दरगाह कार्यालय के कर्मियों पर वित्तीय अनियमितता आदि भ्र्ष्टाचार के मामले प्रकाश में आ चुके हों कहीं भी जीरो टॉलरेंश नीति पर अमल नही किया जा रहा है बल्कि उल्टा बड़े बड़े दावों के बीच भृष्टाचारी कार्यालय में मौजूद है।दरगाह कार्यालय प्रबंधक रजिया के द्वारा मंगलवार को रिक्शा में लोडस्पीकर लगवाकर एलान कराया गया कि यदि किसी को कोई काम दरगाह कार्यालय से कराना हो तो किसी भी व्यक्ति को काम के एवज में कोई रकम न दे सभी कार्य फिरी में किये जा रहें है।अब चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि कौन व्यक्ति किसके नाम पर पैसा ले रहा है ओर क्या काम कार्यालय से है जिसका पैसा लेने सम्बन्धी एलान प्रबंधतंत्र को कराने पर मजबूर होना पड़ा है।