जानिये: किस खबर को वक्फ बोर्ड अध्यक्ष शादाब शम्स ने बताया फेक न्यूज़, क्यों करना चाहते हैं केश,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सादाब शम्स ने हरिद्वार से प्रकाशित एक दैनिक अखबार में छपी खबर पर कड़ा विरोध जताते हुवे कहा कि अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कुछ पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में मैंने जो बात कही उसको छुपाकर अपना निजी बयान प्रकाशित कर दिया गया जिसका में विरोध करता हूँ ओर उस अखबार व पत्रकार के खिलाफ में डिफेमिशन केश भी करूँगा क्योंकि इस प्रकाशित खबर से मेरे पद की प्रतिष्ठा धूमिल करने के साथ ही मेरी मानहानि हुई है । अगर उस पत्रकार व अखबार ने अपने द्वारा प्रकाशित मनघड़ंत बयान का खंडन नहीं किया।उन्होंने कहा कि मैंने चंदन पीर दरगाह के तोड़े जाने के बारे में कभी नहीं कहा कि यह प्रशासन का सही निर्णय था,बल्कि वक्फ बोर्ड में दर्ज किसी भी दरगाह को न छेड़े जाने की बात कही भी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री से वार्ता भी की गई है।उन्होंने कहा कि मनघड़ंत बयान मेरा दर्शा कर हरिद्वार से प्रकाशित अखबार में छपी खबर “चंदन पीर दरगाह वक्त बोर्ड में दर्ज नहीं थी:शादाब शम्स”हेडलाइन की में पूरी तरह मजम्मत करता हूँ।