आम के बाग की रखवाली कर रहे तीन युवकों पर गुलदार का हमला ,अस्पताल में चल रहा ईलाज,,,

आम के बाग की रखवाली कर रहे तीन युवकों पर गुलदार का हमला ,अस्पताल में चल रहा ईलाज,,,

आम के बाग की रखवाली कर रहे तीन युवकों पर गुलदार का हमला ,अस्पताल में चल रहा ईलाज,,,

रुड़की:

अनवर राणा।

गुलदार के हमले से घायल हुए तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वनविभाग के अधिकारी भी घायल युवकों को हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुँचे और गुलदार को पकड़ने के लिए टीमों को लगा दिया गया। दरअसल भगवानपुर क्षेत्र के मानकमजरा गाँव में 3 युवक अपने बाग में रखवाली दे रहे थे, तभी पास की नदी से एक गुलदार आया और युवकों पर हमला बोल दिया, जिसमे दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए जबकि एक युवक को हलची खरोंचे आई है। सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुँचे और घायलों को भगवानपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार भगवानपुर क्षेत्र के मानकमजरा डांडा गाँव में आम के बाग की रखवाली कर रहे तीन युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था कि 18 वर्षीय नवाब के हाथों में गुलदार ने दांत गाड़ दिए। घायल नवाब ने बताया वह एप्ने भाइयों के साथ बाग में रखवाली कर रहा था, तभी पास की नदी के  पास से एक गुलदार आया जिसने अचानक उसके भाई पर हमला बोल दिया। भाई को बचाने के लिए नवाब भी गुलदार से भिड़ गए, काफी जद्दोजहद के बाद गुलदार भाग निकला लेकिन उसके हमले में तीनों युवक घायल हो गए। इस माजरे का जब गांव में पता लगा तो ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुँचे जो घायलों को लेकर भगवानपुर के सरकारी अस्पताल पहुँचे, जहा प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही वनविभाग के अधिकारी भी घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुँचे और पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया किया जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा। वन रेंजर विनय राठी ने गुलदार को पकड़ने के लिए टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। वही गुलदार के हमले से ग्रामीण दहशत में है और जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे है।रुड़की: गुलदार के हमले से घायल हुए तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वनविभाग के अधिकारी भी घायल युवकों को हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुँचे और गुलदार को पकड़ने के लिए टीमों को लगा दिया गया। दरअसल भगवानपुर क्षेत्र के मानकमजरा गाँव में 3 युवक अपने बाग में रखवाली दे रहे थे, तभी पास की नदी से एक गुलदार आया और युवकों पर हमला बोल दिया, जिसमे दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए जबकि एक युवक को हलची खरोंचे आई है। सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुँचे और घायलों को भगवानपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार भगवानपुर क्षेत्र के मानकमजरा डांडा गाँव में आम के बाग की रखवाली कर रहे तीन युवकों पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था कि 18 वर्षीय नवाब के हाथों में गुलदार ने दांत गाड़ दिए। घायल नवाब ने बताया वह एप्ने भाइयों के साथ बाग में रखवाली कर रहा था, तभी पास की नदी के पास से एक गुलदार आया जिसने अचानक उसके भाई पर हमला बोल दिया। भाई को बचाने के लिए नवाब भी गुलदार से भिड़ गए, काफी जद्दोजहद के बाद गुलदार भाग निकला लेकिन उसके हमले में तीनों युवक घायल हो गए। इस माजरे का जब गांव में पता लगा तो ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुँचे जो घायलों को लेकर भगवानपुर के सरकारी अस्पताल पहुँचे, जहा प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल युवकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही वनविभाग के अधिकारी भी घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुँचे और पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया किया जल्द ही गुलदार को पकड़ लिया जाएगा। वन रेंजर विनय राठी ने गुलदार को पकड़ने के लिए टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। वही गुलदार के हमले से ग्रामीण दहशत में है और जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे है।

उत्तराखंड