तीस वर्ष पूर्व बिछाई पानी सप्लाई की लाइन से नहीं मिल पा रहा नगरवासियों को पानी,,,

तीस वर्ष पूर्व बिछाई पानी सप्लाई की लाइन से नहीं मिल पा रहा नगरवासियों को पानी,,,

तीस वर्ष पूर्व बिछाई पानी सप्लाई की लाइन से नहीं मिल पा रहा नगरवासियों को पानी,,,

नगर में पानी की व्यवस्था सुचारू करने को सभासद नाजिम त्यागी ने अधिकारियों को दिया ज्ञापन,,,
रुड़की।
पिरान कलियर गांव में नगर पंचायत बनने से तीस वर्ष पूर्व 1990 में पानी सप्लाई की लाइन बिछाई गयी थी।जबकि उसके बाद गांव की आबादी क्षेत्र व जनसंख्या बढ़ने से उस लाइन से नगरवासियों को पानी की सुविधा सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है।सभासद नाजिम त्यागी ने अपर सहायक उत्तराखंड जलसंस्थान के उच्च अधिकारियों को सम्बोधित ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि कलियर वासियो को पानी की सुविधा सुचारू रूप से नहीं मिल रही है जिस कारण लोगों में जलसंस्थान के खिलाफ रोष उतपन हो रहा है।उन्होंने ने आबादी क्षेत्र के जिस हिस्से में पानी की लाईन नहीं है वहां पर पानी की व्यवस्था के लिये लाइन बिछाने की मांग जल संस्थान के अधिकारियों से पत्र के माध्यम से की है।

उत्तराखंड