डुप्लीकेट ए सी को वोल्टास कम्पनी का लेवल लगा बेच रहा ज्वालापुर का डीलर,,,

डुप्लीकेट ए सी को वोल्टास कम्पनी का लेवल लगा बेच रहा ज्वालापुर का डीलर,,,

डुप्लीकेट ए सी को वोल्टास कम्पनी का लेवल लगा बेच रहा ज्वालापुर का डीलर,,,

ए सी में शिकायत पर खरीदार को देख लेने की दी डीलर ने धमकी,,,

हरिद्वार।
अनवर राणा।
गर्मी का सीजन अभी ढंग से शुरू भी नही हुआ है कि बाजार में दवाईयों की तरह ए.सी. भी दिल्ली वाले बाजार में आ गये हैं। डीलर के यहां से सामान लेने के बाद भी यदि सामान गलत निकले तो ग्राहक कहां जाय। लडाई के चलते या तो वह सीजन गर्मी में निकाल दे या फिर थाना पुलिस और कोर्ट के चक्कर लगाये।
जानकारी के अनुसार रुड़की के रहने वाले जय प्रकाश वर्मा ने हरिद्वार के ज्वालापुर की एक दुकान से एक थ्री स्टार ए.सी. हाल ही में लिया था। एक सप्ताह बाद ही शिकायत आने पर जब उसने इसकी शिकायत कम्पनी में दर्ज करानी चाही तो वह दर्ज नही हुई तब ग्राहक ने सर्विस सेन्टर पर सम्पर्क किया तो पता चला कि वोल्टास कम्पनी ने उक्त ए.सी. को काफी पहले यानि दो दशक से अधिक समय पूर्व ही बनाना बंद कर दिया था। बाजार में जाकर अन्य दुकानों पर देखा तो पता चला कि उक्त मार्का का कोई ए.सी.मार्केट में आ ही नही रहा है। सर्विस सेन्टर द्वारा यह स्पष्ट कर देने पर कि यह दो नम्बर का माल है और दिल्ली में दो चार हजार में मिल जाता है खरीदार को अपने 30 हजार रुपये डूबते दिखाई दिये। सर्विस प्रदाता ने बताया कि इस ए.सी. की न तो कोई सर्विस मिलेगी और यह ठीक होने लायक भी नही है। पीडित ने दुकानदार से शिकायत करते हुए उसका नाम आदि जानना चाहा तो उसने बताने से इंकार कर दिया। हारकर उसने पुलिस में इसकी शिकायत कर अपना पैसा वापस करने और कम्पनी द्वारा ब्लैकलिस्ट किये जाने की मांग की है लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है जबकि दुकानदार ने उसे देख लेने की धमकी भी शिकायत करने पर दी है।

उत्तराखंड