5 लाख की ब्लैकमेलिंग के आरोप में तीन गिरफ्तार :

5 लाख की ब्लैकमेलिंग के आरोप में तीन गिरफ्तार :

5 लाख की ब्लैकमेलिंग के आरोप में तीन गिरफ्तार :

पत्रकार मनव्वर कुरेशी , मुकेश देव ओर पीरपुरा के प्रधान का भाई इंतजार (अलीशा ट्रेडर्स का मालिक) गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 17,500 रुपए बरामद,,,

रुड़की/मंगलौर।
अनवर राणा।

नारसन ब्लॉक क्षेत्र के गांव के उप प्रधान ने प्रधान के भाई और दो कथित पत्रकारों पर ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें तीन लोगों की गिरफ्तारी कर ली है। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पीरपुरा निवासी फरमान पुत्र मुस्तुफा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह गांव का उपप्रधान है और वर्तमान प्रधान मुजफ्फर अली है जो कि बहुत साधारण किस्म का व्यक्ति है। फरमान ने बताया कि प्रधान का बड़ा भाई
इन्तजार दबंग व्यक्तियों और अपने साथ तमंचे और बदमाश किस्म के लोग रखता है। इसके साथ ही वह अपने आपको ग्राम प्रधान दर्शाता है और ग्राम प्रधान बताते हुए अधिकारियों पर भी रौब गालिब करता है। फरमान के अनुसार इस मामले में उसका साथ मन्नवर कुरैशी और मुकेश देव नाम के व्यक्ति देते हैं जो कि अपने आपको पत्रकार बताते हैं। फरमान ने कहा कि जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उन लोगों ने उसे उप प्रधानी से हाथ धोने की धमकी दी। आरोप है कि मनोवर कुरैशी और मुकेश देव ने पांच लाख रुपए की मांग करते हुए कहा कि अगर पैसे ना दिए तो वह मीडिया का सहारा लेकर उसे बलात्कार के मामले में फंसा देंगे। और अपने चैनल पर स्टोरी चलाकर बदनाम कर देंगे। फरमान के अनुसार अपने आप को पत्रकार बताने वाला मुनव्वर 18 अप्रैल को बिजौली में उसके कार्यस्थल पर आया और आकर कहने लगा आपको गाडी मे बाहर बैठे मुकेश देव व ग्राम प्रधान इंतजार बुला रहे है तो इन तीनों ने 5 लाख रुपए की मांग फिर से की, और कहा कि अगर पैसे नही दिये तो उपप्रधानी से भी हाथ धोना पड़ेगा और बलात्कार के झूठे मुकदमे मे जेल जाना पडेगा। फरमान ने बताया कि वह इस बात को हल्के में लेता रहा लेकिन 26 मई को इन तीनों का नाम लेकर कोई व्यक्ति आया जिसने 5 लाख रुपए मांगे फरमान के अनुसार उसने डर के मारे 20,000/- रू० दे दिये। फरमान ने बताया कि उसे डर है कि चैनल की आड़ में यह लोग उससे पैसे मांग सकते हैं। पुलिस ने मामले में मुकेश देव पुत्र लखन देव निवासी शिवालिक नगर रानीपुर,मनब्बर कुरेशी पुत्र हबीबुई रहमान निवासी कलियर और इंतजार पुत्र याकूब निवासी पीरपुरा मंगलौर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 17500 रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल,उपनिरीक्षक हाकम सिंह, उप निरीक्षक अकरम अहमद,कॉन्स्टेबल नितेश धस्माना और कांस्टेबल राजेश देवरानी शामिल रहे।

उत्तराखंड