मीडिया के सामने किये विधायकी से इस्तीफा देने के वायदे की याद दिला रही खानपुर की जनता व नेता,,,

मीडिया के सामने किये विधायकी से इस्तीफा देने के वायदे की याद दिला रही खानपुर की जनता व नेता,,,

 

मीडिया के सामने किये विधायकी से इस्तीफा देने के वायदे की याद दिला रही खानपुर की जनता व नेता,,,

रुड़की।
अनवर राणा।

खानपुर विधान सभा आजकल पूरे देश की चर्चित विधान सभा का रूप धारण कर गयी है।क्योंकि यहां पर पूर्व व मौजूदा विधायक की तकरार इतनी बढ़ गयी है कि आरोपी प्रत्यारोप के दौर में गौण मुद्दे भी धराशायी हो रहै है।वहीं विधायक उमेश कुमार के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस नगर निगम में दिया गया बयान कि अगर मेरे खिलाफ किसी भी कोर्ट में बलात्कार का कोई मुकद्दमा चल रहा हो तो में मीडिया से वायदा करता हूँ कि अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।उसी वायदे की याद दिलाते हुवे निवर्तमान विधायक व उनके समर्थकों ने भी दिल्ली हाइकोर्ट में 11 जुलाई 2023 को लगे उक्त केश की सुनवाई की लिष्ट जारी कर मीडिया से किया वायदा पूरा करने की मांग की।मामला यहीं तक नहीं रुका बल्कि खानपुर के विधान सभा मंडल भाजपा अध्यक्ष ने भी उमेश कुमार के इस्तीफे की मांग की है ओर उन्होंने जल्द ही प्रदेश के भाजपा नेतृत्व व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर पूरे मामले पर कार्यवाही करने की बात कही है।उनका कहना है कि इस आरोप प्रतिरोप के चलते क्षेत्र में बदअमनी का माहौल हो रहा जिसका जिम्मेदार भी झूठ बोलकर गुमराह करने वाला उमेश कुमार ही होगा अन्यथा प्रशासन इसके गुर्गों पर कार्यवाही कर रोक लगाये।

उत्तराखंड