गलत को छोड़ेंगे नहीं, सही को छेड़ेंगे नही, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का नारा हवाहवाई,,,

गलत को छोड़ेंगे नहीं, सही को छेड़ेंगे नही, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का नारा हवाहवाई,,,

गलत को छोड़ेंगे नहीं, सही को छेड़ेंगे नही, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष का नारा हवाहवाई,,,

वक्फ बोर्ड में दर्ज जिलानी बाबा की दरगाह पर काबिज भूमाफिया पर कब होगी कार्यवाही,,,

रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर दरगाह साबीर पाक क्षेत्र की तीन दरगाहों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है ,जबकि यहां पर ओर भी दरगाह है जिनमें से ताउम्र दरगाह की नॉकरी करने वाले खादिम बाबा जिलानी की दरगाह भी मौजूद है। बाबा जिलानी दरगाह साबीर पाक में वक्फ की नोकरी कर खिदमत को अंजाम देते थे, खिदमत को अंजाम देते उन्होंने पिरी का काम किया ओर अपनी हयात में ही अकूत सम्पति अपने चेलों के नाम पर खरीद की गई थी। उनकी मृत्यु के पश्चात उनकी ही हयात में बना बाबा जलानी ट्रस्ट के लोगों में विवाद हुआ ओर ट्रस्ट के बहुमत के सदस्यों ने एक प्रस्ताव उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में देकर बाबा जिलानी की कलियर स्थित दरगाह की जिम्मेदारी वक्फ बोर्ड को उठाने के लिये लिखित प्रस्ताव दिया गया था। उसके पश्चात वक्फ बोर्ड में उक्त दरगाह को दर्ज नम्बर 4508 दिया गया है।परंतु एक व्यक्ति की ऊंची पहुंच व वक्फ में बैठे भृष्टाचारियो की सांठगांठ के चलते आज तक उस दरगाह पर एक चर्चित तंत्रमंत्र करने वाले व्यक्ति का ही चला आ रहा है। जिसकी प्रदेश में बनने वाले हर वक्फ बोर्ड में अपने आप ही पहुंच बढ़ने लगती है ओर इस दरगाह की आय को डकारने से वक्फ बोर्ड भी आज तक इस व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर पाया। वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सादाब शम्स के उस दावे कि पोल खुलती नजर आ रही है जिसमे उन्होंने वक्फ माफियाओं को आगाह किया था कि गलत को छोड़ेंगे नहीं ओर सही को छेड़ेंगे नहीं, वक्फ माफियाओ के खिलाफ कोई कार्यवाही ने होने से वक्फ अध्यक्ष के बड़े बड़े दावे हवाहवाई होते दिखाई दे रहे हैं।

उत्तराखंड