यूपी गंगनहर के अधिकारियों के पक्षपात पूर्ण रवैये से अल्पसंख्यक समाज आहत,,,
यूपी उत्तरीखण्ड गंगनहर अधीक्षण अभियंता ने पीर गायब मजार को हटाने के 24 घण्टे में दिये आदेश, रुड़की नहर किनारे के अवैध कब्जे को किया जा रहा नजरअंदाज,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
पिरान कलियर में सिंचाई विभाग की जगह में सैकड़ों साल से पुरानी गंगनहर बिर्टिश काल मे निकाले जाने से पूर्व स्थित मजार पीर गैब अली शाह को 24 घण्टे में हटाने के आदेश 8 जून 2023 को जारी किये गये है।चर्चा इस बात की भी हो रही है कि अन्य तीन मजार भी अवैध अतिक्रमण की चपेट में आने की पूरी संभावना मानी जा रही है।दूसरी तरफ मुस्लिम समाज शासन व प्रशासन के एकतरफा पक्षपात पूर्ण रवैये से आहत ही नही निराश हो रहा है।मुस्लिम समाज के लोगों का कलियर में कहना है कि यहां के अलावा रुड़की ,बहादराबाद,धनोरी,हरिद्वार आदि जगह पर भी यूपी सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर दूसरे वर्गों के लोगों के धार्मिक स्थल बने हुवे है।जबकि उनपर यूपी सिंचाई विभाग कोई कार्यवाही करता नजर नहीं आ रहा है जिससे मुस्लिम समाज में आहत ही नहीं निराश है।