कंकरखाता गरीब के घर मे लगी आग का तुरन्त संज्ञान ले मोके पर पहुंचे लोकपिर्य विधायक शाहजाद ने मदद कर सरकार से सहायता का दिया आश्वासन,,,
फ्लाईओवर के निर्माण की पहली किश्त जारी कराने पर क्षेत्र में हो रही विधायक शहजाद की प्रसंशा,,,
रुड़की/लक्सर
लक्सर विधान सभा से पहली बार बसपा के टिकट पर विजय प्राप्त करने वाले लोकपिर्य विधायक हाजी शहजाद के द्वारा पूर्व में दो बार विधानसभा में पहुंचने का शौभाग्य बहादराबाद क्षेत्र से प्राप्त हुआ था।उस समय बहादराबाद क्षेत्र के अति पिछड़े क्षेत्र की उनत्ति व खुशहाली के लिये जो रिकॉर्ड विकास कार्य विधान सभा मे दर्ज है उन्हीं के आधार पर उनको हरिद्वार जिले के कद्दावर नेता व विकास पुरुष के नाम से जाना जाता रहा है। उसके बाद भले ही उन्होंने पिरान कलियर विधान सभा से किस्मत आजमाई हो ओर उसमे किन्हीं कारणों से उनको मामूली अंतर से दोनों ही बार जीत नहीं मिली हो लेकिन जिला पंचायत हरिद्वार का पद सम्भालकर उन्होंने कलियर क्षेत्र में भी विकास कार्यो को ही अमली जामा पहनाया।इस बार बसपा के द्वारा उन्हें लक्सर विधान सभा से उतारा गया ओर उन्होंने क्षेत्रवासियों से सिर्फ एक बार आजमाने के लिये वोट की मांग विकास के मुद्दे पर ही की थी।जो लक्सर की जनता ने भी उनको विकास के नाम पर भरपूर वोट देकर स्थानीय नेताओं को धूल चटा दी ओर उन्हें विजयी बनाया।जब से विधायक बना हाजी शहजाद ने तभी से क्षेत्र के विकास के लिये निर्माण कार्यो झड़ी लगानी शुरू की हुई है।क्षेत्र की सड़कों की हालत दयनीय थी ,जिनको संवारने में रातदिन विधायक द्वारा जिला योजना व राजययोजना हो या मुख्यमंत्री से विशेष बजट की मांग करने की बात हो लेकिन विकास कार्यो को गति देते हुवे वर्षो पुरानी समस्य बहादरपुर रेलवे क्रासिंग पर बजट आवंटित कराकर क्षेत्र की जनता का जो दिल जीतने का काम किया है उसकी प्रसंसा अब क्षेत्र में सुनाई देने लगी है।लक्सर विधायक हाजी शहजाद का कहना है कि जनता से चुनाव में किया हर वायदा पूरा करने का प्रयास हमेशा रहेगा ,उन्होंने कहा कि विकास करा है विकास करेंगे का नारा साकार हो कर ही रहेगा।