माजरी गुम्मावाला से अवैध मिट्टी खनन ओवर लोडिड डम्पर से राहजनो को खतरा,,,
एक ही जगह पर बिना अनुमति बार बार मिट्टी खनन , ग्रामवासियो ने लगाया सड़के खराब करने का आरोप, खनन विभाग गहरी नींद में ,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर पीपल चौक से ओवर लौड़ मिट्टी से भरे डम्पर की आवाजाही से आमजन तो परेशान हो ही रहा है वहीं यहां पर बार बार जाम की स्थिति से निपटने के लिये चौक पर ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को भी बड़ी मसक्कत करनी पड़ रही है। खनन विभाग मिट्टी कारोबारियों को खनन परमिशन कितने समय रोड़ पर चलाने की परमिशन देता है उसका पालन हो रहा है कि नहीं इस बात को सड़क पर कोई देखने के लिये खनन विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी दिखाई नहीं देता है।जिससे खनन कारोबारी परमिशन से अधिक मिट्टी उठाने व खनन में परमिशन से अधिक ट्रांसपोर्ट सहित जेसीबी लगाकर सरकार को भी बड़ा राजस्व चुना लगा रहे है। वहीं दिन भर गर्द गुब्बार उठने से सड़कों पर निकलना आम जन का दूभर ही नहीं दुस्वार है। खनन कारोबारी परमिशन से अधिक मिट्टी उठाकर अपने कारोबार को अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर राजस्व का बड़ा चुना लगा रहे है। खनन कारोबारियों की तरफ कोई प्रशासनिक अधिकारी भी ध्यान नहीं दे रहा है जिसका फायदा खनन कारोबारी भी खुद उठा रहे है ओर राजस्व को चुना लगा रहे है।