चोरी की योजना बनाते अवैध पिस्टल व लोहे की रॉड के साथ दो को किया गिरफ्तार,दो मोके से फरार,पुलिस तलाश में जुटी,,,

चोरी की योजना बनाते अवैध पिस्टल व लोहे की रॉड के साथ दो को किया गिरफ्तार,दो मोके से फरार,पुलिस तलाश में जुटी,,,

चोरी की योजना बनाते अवैध पिस्टल व लोहे की रॉड के साथ दो को किया गिरफ्तार,दो मोके से फरार,पुलिस तलाश में जुटी,,,

रुड़की/कलियर
अनवर राणा।
पिरान कलियर पुलिस आजकल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के आदेशानुसार संदिग्धों के खिलाफ चेकिंग अभियान में लगी हुई है।उसी कर्म में देर रात को मुंबई मदरसे के पास खाली प्लाट में कुछ संदिग्ध दिखाई देने पर पुलिस ने उनको घेर लिया रात्रि के समय अंधेरे का फायदा उठाकर दो व्यक्ति फरार हो गये ओर पुलिस टीम ने दो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर एक के पास से अवैध पिस्टल व दूसरे के पास से लोहे की रॉड बरामद हुई।पूछताछ में दोनों ने फरार के नाम पता बताया ओर रात के समय क्षेत्र में चोरी करने की बात कबूल की है।पकड़े गये अभियुक्तों के नाम जोगध्यान पुत्र जयभगवान निवासी ग्राम सैदपुरा थाना मंगलौर व दूसरे का नाम निखिल कश्यप पुत्र लव कुश ग्राम सैदपुरा थाना मंगलौर बताया गया है।वहीं फरार दोनो अभियुक्तों के नाम राजू व नोनू मलिक निवासी मुंडलाना थाना मंगलौर बताया है,फरार को पकड़ने के पुलिस प्रयास कर रही है।पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जहांगीर अली,एसआई अश्वनी बलूनी,उपनिरीक्षक नवीन नेगी,हेड कॉन्स्टेबल जमशेद अली,हेड कॉन्स्टेबल सोनू चौधरी,हेड कॉन्स्टेबल अलियास अली रहे।

उत्तराखंड