भाजपा ,बसपा , कोंग्रेस के लोगों में जेसीपी की भावना पांडेय की सांसद दावेदारी से बेचैनी,,,

भाजपा ,बसपा , कोंग्रेस के लोगों में जेसीपी की भावना पांडेय की सांसद दावेदारी से बेचैनी,,,

धार्मिक,सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होकर जनता का दिल जीतने में लगी लोक सभा हरिद्वार से जेसीपी पार्टी की प्रतियासी भावना पांडेय,,,

भाजपा ,बसपा , कोंग्रेस के लोगों में जेसीपी की भावना पांडेय की सांसद दावेदारी से बेचैनी,,,
रुड़की
अनवर राणा।
हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रबल दावेदारी कर उत्तराखंड की बेटी राज्य आंदोलनकारी भावना पांडेय ने भाजपा बसपा कोंग्रेस में बड़ी हलचल पैदा कर दी है।जबसे जेसीपी पार्टी की प्रतियासी भावना पांडेय ने हरिद्वार लोकसभा सीट पर ताल ठोकी है तभी से हरिद्वार से दो बार सांसद बने रमेश पोखरियाल निशंक की एंट्री भी जनपद में देखा जाना आम हो गया है अन्यथा सांसद महोदय को दो बार वोट डेड वाले लोगों को उनको देखना बड़ी ही मुश्किल चीज साबित हो रही थी। राज्य आंदोलन कारी रही उत्तराखंड की बेटी भावना पांडेय ने कल हर की पौड़ी पर आरती में भाग लेकर ओर अधिक सुविधाओ को बढ़ाने के लिये गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की ओर अपनी तरफ से भी सुविधाओ में हिस्सा बटाने की बात कर गंगा सभा के पदाधिकारियो का दिल जीतने का प्रयास किया।वहीं यूपी सरकार के अधीन भूमि चाहे पंथदीप स्थल पार्किंग हो या दूसरे पार्क हो उनको जल्द उत्तरखंड सरकार के नियंत्रण में कराने के प्रयास करने की बात की है।उन्होंने जनपद भर में किसानों के मुद्दे हो या नोजवानो के बेरोजगारी का मुद्दा हो सब मुद्दों पर मुखर होकर सरकार से पूरा कराने का वायदा जनता से किया है ,जिसमे भावना पांडेय का काफिला रोजाना बढ़ता जा रहा है ।किसानों के गन्ना समस्या से निजात दिलाने के लिये भावना पांडेय जल्द ही जनपद में दक प्राइवेट शुगर मिल की स्थापना कराने के प्रयास करने में लगी हुई है जो जल्द ही पूरा होने की उमीद की जा रही है।इस प्रकार भाजपा ,बसपा , कोंग्रेस के लोगों में जेसीपी की उमीदवार भावना पांडेय द्वारा की जा रहे कार्यो से बेचैनी होना स्वाभाविक है।

उत्तराखंड