बवाल की जांच सीबीसीआईडी से कराने,मुआवजा व परिजन को सरकारी नोकरी के निर्देश,,,अरुण हलदर

बवाल की जांच सीबीसीआईडी से कराने,मुआवजा व परिजन को सरकारी नोकरी के निर्देश,,,अरुण हलदर

अधिकारियों की मीटिंग में एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष ने दिये आवश्यक  दिशा निर्देश,,,

बवाल की जांच सीबीसीआईडी से कराने,मुआवजा व परिजन को सरकारी नोकरी के निर्देश,,,अरुण हलदर

रुड़की:

अनवर राणा

एससी एसटी आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने बुधवार को बेलडा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उनसे घटना की जानकारी लेने के बाद अरुण हलदर ने रुड़की में अधिकारियों की मीटिंग लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए एससी एसटी आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने बताया कि बवाल की जांच सीबीसीआईडी से कराने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया घटना की विभिन्न वीडियो देखी गई है। इंस्पेक्टर पर हमला करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वही पीड़ित परिवार को मुआवजा, सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद की घोषणा भी की गई।
बीते दिनों बेलड़ा गांव में दलित युवक की मौत के बाद बवाल हो गया था, पुलिस और ग्रामीणों के बीच पथराव भी हुआ था। इस घटना में पुलिस ने तीन अलग अलग मुकदमे दर्ज करते हुए कई लोगों की गिरफ्तारियां भी की थी। तभी से गांव में राजनीतिक दलों के नेता पहुँचकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे थे। इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी दो बड़े अधिकारियों को जांच सौंपते हुए 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। आज इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने बेलड़ा गांव पहुँचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की, उसने घटना की जानकारी ली, साथ ही घटनास्थल का भी जायजा लिया। इसके बाद रुड़की तहसील में जिलाधिकारी हरिद्वार व एसएसपी हरिद्वार समेत आला अधिकारियों के साथ बैठक की। घटना के संबंध में जानकारी लेने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने बताया इस मामले की जांच सीबीसीआईडी करेगी, जो दोषी होंगे उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया पीड़ित परिवार को मुआवजा, सरकारी नौकरी व आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया गया। वही बवाल में घायल हुए इंस्पेक्टर मनोज मेनवाल के परिजनों ने भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से मुलाकात की, जिन्हें निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया गया है।

उत्तराखंड