कांवड़ यात्रा- 2023 के सकुशल सम्पन कराने के लिये जनपद पुलिस की पैनी नजर,डायवर्जन प्लान लागू,जानिये कैसी रहेगी व्यवस्था,,,

कांवड़ यात्रा- 2023 के सकुशल सम्पन कराने के लिये जनपद पुलिस की पैनी नजर,डायवर्जन प्लान लागू,जानिये कैसी रहेगी व्यवस्था,,,

कांवड़ यात्रा- 2023 के सकुशल सम्पन कराने के लिये जनपद पुलिस की पैनी नजर,डायवर्जन प्लान लागू,जानिये कैसी रहेगी व्यवस्था,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा

कांवड मेला हरिद्वार- 2023 के लिए हरिद्वार पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिसकर्मियों से प्लान को चरणबद्ध तरीके से लागू कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हरिद्वार में यातायात का दवाब अधिक होने पर दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले समस्त वाहनो को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जायेगा। पंजाब सहारनपुर से हरिद्वार जाने वाले वाहनो को भगवानपुर एनएच-344 से बिझौली अब्दुल कलाम चौक – नंगला इमरती सर्विस लेन से लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार को भेजा जायेगा। देहरादून एंव पर्वतीय क्षेत्रो की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर यूपी से डायवर्ट कर देवबन्द- गागलहेडी मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रो को भेजा जायेगा। नजीबाबाद एंव कुमांऊ की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को विलासपुर तिराहा से डायवर्ट कर मीरापुर – बिजनौर होते हुए नजीबाबाद – कुमाऊं क्षेत्रो को भेजा जायेगा। सामान्य दिनों में नजीबाबाद एंव कुमांऊ की तरफ जाने वाले समस्त वाहनो को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लढौंरा लक्सर- बालावाली से बिजनौर होते हुए नजीबाबाद – कुमांऊ क्षेत्रो को भेजा जायेगा। दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाले समस्त वाहनो को बिझौली सर्विस लेन अब्दुल कलाम चौक- भगवानपुर एनएच -344 से मण्डावर मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रो को भेजा जायेगा।

*आठ जुलाई के बाद ये होगी व्यवस्था*

एसपी यातायात रेखा यादव ने बताया कि आठ जुलाई तक आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त होने वाले वाहनों के अतिरिक्त सभी भारी वाहनों का प्रातः 05.00 बजे से रात्रि 11 बजे तक शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 9 जुलाई से दिनांक 17 जुलाई तक आवश्यक सेवाओं में प्रयुक्त वाहनों के अलावा सभी भारी वाहनों का शहर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। 7 जुलाई तक तक सभी वाहन सामान्य रूप से पूर्व से निर्धारित रूट पर ही चलेंगे। 08 जुलाई से 15 जुलाई तक कांवड मेले में आने वाले सभी छोटे / बड़े वाहनों का पार्किंग स्थलों के लिए डायवर्जन किया जायेगा । 08 जुलाई से ही जनपद सीमा से हरिद्वार शहर की तरफ प्रवेश करने वाले सभी छोटे बड़े वाहनों का वैकल्पिक मार्गों से डायवर्जन किया जायेगा।

 

उत्तराखंड