भावना पांडेय ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर लोगों को खाद्यय सामग्री किट की वितरित,,,

भावना पांडेय ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर लोगों को खाद्यय सामग्री किट की वितरित,,,

भावना पांडेय ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण कर लोगों को खाद्यय सामग्री किट की वितरित,,,

वोट हिन्दू मुस्लिम के नाम पर नहीं बल्कि अपने क्षेत्र के विकास पर देने का जनता से किया आह्वान,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
लगभग एक सप्ताह से हो रही भारी बरसात से आम जनता त्रस्त हो चुकी है। वहीं आपदा ग्रस्त लोगों जिनके घरों में पानी भरकर खाद्यय सामग्री,ईंधन,आदि समान खराब हो चुका है ओर कुछ लोग तो दूसरे के घरों में शरण लेकर रहने पर मजबूर हो गये है।ऐसे में जेसीपी पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडेय भी आपदा ग्रस्त क्षेत्रो का दौरा कर हर सम्भव मदद कर रही है ओर भविष्य में भी प्रत्येक धर्म जाति का बिना भेदभाव के मदद करने का विश्वास जनता को दिला रही है। उन्होंने कल मिलापनगर ,गोलभट्ठा क्षेत्र के लोगों के घरों में कई कई फिट पानी भरने के नुकसान का निरीक्षण किया ओर वहां के सेकड़ो जरूरत मन्द लोगो को खाद्यय समग्री जिसमे आटा, दाल,चीनी,पत्ति, तेल,चावल की किट वितरित की है।उन्होंने कहा है कि जनपद भर के किसी भी परिवार को मदद की जरूरत हो तो वो मेरे फोन नम्बर पर सम्पर्क कर अपनी परेशानी बता सकता है।उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील भी की कि कब तक हिन्दू मुस्लिम के नाम पर आप वोट देते रहोगे।उन्होंने कहा कि आपका वोट लेकर नेता आपके विकास के नाम पर पीछे मुड़कर नहीं देखते है।क्योंकि आपका वोट लेकर ये लोग यह मानते है कि प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर फिर दोबारा जनता हमे ही चुनेगी,इसलिये आप लोगो को अपने वोट का प्रयोग हिन्दू मुस्लिम के नाम पर नही बल्कि जो विकास की बात करे उसे देना चाहिये।उन्होंने कहा कि में द्वारा हर वक्त पीड़ित लोगों की मदद के लिये 2000 किट तैयार रहेगी जितनी भी खाद्यय सामग्री की जरूरत क्षेत्र में पड़ेगी में उसे पूरा करने के प्रयास करूंगी लेकिन क्षेत्र की जनता को भूखे सोने पर मजबूर नहीं होने दिया जायेगा।

उत्तराखंड