तालाब में जाल घुमाने के बावजूद मगरमछ पकड़ से बाहर ,आसपास रिहायशी लोगों में दहशत,,,

तालाब में जाल घुमाने के बावजूद मगरमछ पकड़ से बाहर ,आसपास रिहायशी लोगों में दहशत,,,

 

वार्ड 3 के तालाब में बार बार मगरमछ दिखने पर कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने निजी खर्च पर जाल लगाने वालों को बुलवाया,,,

तालाब में जाल घुमाने के बावजूद मगरमछ पकड़ से बाहर ,आसपास रिहायशी लोगों में दहशत,,,

कलियर।
अनवर राणा।नगर पंचायत कलियर के वार्ड 3 में कई दिन से मगरमछ दिखने से आसपास रह रहे लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है।वार्ड सभासद नाजिम त्यागी के ज्ञापन पर वन विभाग ने भी पिंजरा लगाया ओर एक वनकर्मी की डयूटी लगाई हुई है।लेकिन मगरमछ किसी भी तरह पकड़ में नहीं आ रहा है। इतवार को आज ही नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली ने वार्डवासियों के भय को देखते हुवे अपने निजी खर्च पर जाल बिछाने वालों को बुलवाकर तालाब में जाल घुमवाया गया,लेकिन पूरे तालाब में जाल घुमाने पर भी मगरमछ जालियों के जाल में नहीं फंसा है।जिससे कयास यह भी लगाया जा रहा है कि मगरमछ आसपास के खेतों में नहीं पहुंच गया हो इससे वार्डवासियों के साथ साथ किसानों में भी दहशत बनी हुई है।

उत्तराखंड