अपना आवास जलभराव से बचाने के लिए बिना अनुमति सरकारी जमीन पर, सड़क तोड़ कर नियम विरुद्ध गंदे पानी को गंग नहर में डलवाने का लोजमो अध्यक्ष ने लगाया आरोप ,,,
रुड़की के विकास में खुद रोड़ा बने विधायक प्रदीपबत्रा ,,,?अध्यक्ष लोजमो सुभाष सैनी
रुड़की।
ब्यूरो।
यदि विधायक जी गत 15 वर्षों से जनप्रतिनिधि होते हुए रुड़की हित के लिए नियम तोड़ते तो रुड़की जिला बनकर इसका चहुंमुखी विकास देहरादून राजधानी तक दिखता ? इसके उलट उन्होंने निजी हित के लिए शुरू से ही हमेशा नियम कानूनों को तोड़ा है। तभी तो उन पर फर्जीवाड़े से लोन लेने, डिग्री लेने, दुकानें आवंटित कराने, पुलिस चौकी तुड़वाने, जमीन कब्जाने, बिना अनुमति बड़े-बड़े निर्माण कराने, धन के लालच में सरकार तोड़ने, पार्टी तोड़ने, शहीदों की प्रतिमा हटवाने, शेड तुड़वाने, कारोना काल में मात्र अपनी दुकान खुलवाने, जल आपदा में जादूगर रोड स्थित अपना आवास जलभराव से बचाने के लिए बिना अनुमति सरकारी जमीन पर, सड़क तोड़ कर नियम विरुद्ध गंदे पानी को गंग नहर में डलवाने के आरोप लगे हैं ? निजी हित के लिए नियम तोड़े तभी तो विधायक जी का चहुंमुखी विकास रुड़की से चलकर देहरादून राजधानी तक दिखाई पड़ रहा है । लोजपा अध्यक्ष सुभाष सैनी ने कहा कि इसी नियत को लेकर गत 15 वर्षों से विधायक प्रदीप बत्रा रुड़की के चहुंमुखी विकास में रोड़ा बने हुए हैं ।उनका कहना है कि यही वजह है कि तथाकथित स्मार्ट सिटी रुड़की का हर क्षेत्र आज बरसाती पानी में डूबा हुआ है ?