जेसीपी अध्यक्ष की सक्रीयता ओर ग्राउंड जीरो पर समस्या सुनने व हल कराने से अन्य दलों के नेताओ में खलबली,,,
हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र का विकास और जनहित की समस्याओं हल कराना ही मेरा मकसद,,,भावना पांडेय
रुड़की।
अनवर राणा।
जनता केबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पांडेय जहां भी जन सरोकार की समस्या को सुनने या देखने को पहुंचती है वहीं की जनता तो उनकी दीवानी होकर उनके पक्ष में नारे लगाने शुरू कर ही देती है,लेकिन भाजपा कोंग्रेस के नेताओ में उसी स्थान पर पहुंचने की भी होड़ लग जाती है।कल चमौली घटना के घायलों का हाल जानने जैसे ही भावना पांडेय एम्स पहुंची तभी केबिनेट स्वास्थ्य मंत्री भी एम्स घायलों का हाल जानने पहुंच गये।भावना पांडेय के बाद अन्य दलों के नेताओ ने भी एम्स पहुंचकर हाजरी दर्ज करानी शुरू कर दी है।भावना पांडेय ने दुर्गघटना में मृतक 16 लोगों के परिवारों को तुरन्त उचित मुआवजा सरकार से देने की मांग की ओर साथ ही घटना की जांच में दोषी पाये जाने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार से की है।वहीं उन्होंने घायलों का सही इलाज करने के लिये डॉक्टरों से बात की ओर घायलों का हाल चाल जानकर उनके परिजनों को भी सांत्वना दी।इस मौके पर भावना पांडेय ने कहा कि मेरा मकसद जनहित की समस्याओं का समाधान व हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र का समग्र विकास करना है,जिसकी वजह यह है कि मेरे द्वारा ग्राउंड जीरो पर पहुंच जनहित की समस्याओं को सुनने से कोंग्रेस ,भाजपा व अन्य सभी दलों के नेताओ में खलबली मची है।