कैंडल मार्च निकालकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की दुआं..

कैंडल मार्च निकालकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की दुआं..

चमोली हादसे में पीड़ित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है समाजवादी पार्टी..

कैंडल मार्च निकालकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए की दुआं..

कलियर:

अनवर राणा।

चमोली में हुए दर्दनाक हादसे को लेकर पिरान कलियर में कैंडल मार्च निकालकर मृतको की आत्मा की शांति के लिए दुआं की गई, इस दौरान मृतको के परिजनों को 50 लाख व घायलों को 25 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग भी की गई है।
समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष मौसम अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर चमोली हादसे में जान गवाने वालो की आत्मा की शांति के लिए दुआं की। इस दौरान सपा नेता मौसम अली ने कहा चमोली हादसे की सरकार उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें, साथ ही हादसे में जान गवाने वालो के परिवारजनों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दे, वही घायलों को भी 25-25 लाख का मुआवजा सरकार को देना चाहिए और परिवाजनों को सरकारी नौकरी दी जाए। चेयरमैन पद के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी खालिद ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने भी सरकार से पीड़ित परिवारों की भरपूर मदद की मांग की। इस दौरान आस मोहम्मद, यूसुफ, मौ. इकबाल, शमीम अहमद, शाहरुख मलिक आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड