मंगलौर कोतवाली में ढाबा स्वामी द्वारा दर्ज मुकद्दमा षड्यंत्रकारी विधायक उमेश का षड्यंत्र,,,भावना पांडेय

मंगलौर कोतवाली में ढाबा स्वामी द्वारा दर्ज मुकद्दमा षड्यंत्रकारी विधायक उमेश का षड्यंत्र,,,भावना पांडेय

मंगलौर कोतवाली में ढाबा स्वामी द्वारा दर्ज मुकद्दमा षड्यंत्रकारी विधायक उमेश का षड्यंत्र,,,भावना पांडेय

एसएसपी से मिलकर जेसीपी अध्यक्ष ने रखा अपना पक्ष,,,

रुड़की:
अनवर राणा।
लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजनीति में कूद चुकी भावना पांडे के खिलाफ़ कल षड्यंत्र के तहत ढाबा स्वामी की तहरीर पर मुकद्दमा घटना के 10 दिन बाद कोतवाली मंगलौर में दर्ज हो गया था । दरअसल, पिछले दिनों एक ढाबे पर खाना खाने के दौरान भावना पांडे का ढाबा मालिक से इस बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी कि 7 व्यक्ति के खाने का भुगतान प्रति थाली करने के बावजूद ढाबा स्वामी के द्वारा ज्यादा भुगतान मांगा गया था,जिसको लेकर भावना पांडेय ने मीडिया में बताया था कि कांवड़ यात्रा के दौरान प्रति थाली का रेट तय कर ढाबा स्वामी से खाना खाया गया लेकिन ढाबा स्वामी ने 7 व्यक्तियों द्वारा 66 रोटी खाने को लेकर विवाद व हंगामा जानबूझ कर किया गया। उन्होंने आरोप लगाया था कि ढाबा स्वामी ने षड्यंत्र के तहत ही कुछ लड़कों को बुला कर उमेश कुमार विधायक जिंदाबाद व भावना पांडेय मुर्दाबाद के नारे भी लगाये थे।कल मुकद्दमा दर्ज होने से क्षुब्ध आज जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडेय ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह से मुलाकात कर मामले के बारे में पूरा घटना कर्म रखा। उन्होंने मीडिया से बात करते हुवे उमेश द्वारा षड्यंत्र रचने व ढाबा स्वामी से सांठगांठ के द्वारा ही मंगलौर कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज किया जाना बताया गया है।उनका कहना है कि जनता में मेरी स्किर्यता को देखकर विधायक उमेश कुमार बोखला गया है।भावना पांडेय ने कहा कि में नारसन से देहरादून तक लाखों रुपये खर्च कर होर्डिंग बेनर लगा चुकी हूं तो क्या ढाबा स्वामी के पैसे नही दे सकती,,,? उन्होंने बताया कि ढाबा स्वामी को सामने कर उमेश षड्यंत्र रच रहा है जिससे में डरने वाली नहीं हूँ।भावना पांडेय का कहना है कि हरिद्वार के पुलिस कप्तान अजय सिंह से मिलकर पूरे घटना कर्म की जानकारी दे दी गयी है ओर उन्होंने आश्वासन भी दिया है कि किसी के भी खिलाफ गलत व दबाव में पुलिस कार्यवाही नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जांच में कौन गलत कौन सही “दूध का दूध पानी का पानी”जनता के सामने सच्चाई आ जायेगी।

उत्तराखंड