पत्नी को जीजा के साथ रंगरलियां मनाते देख पति ने पुलिस को दी तहरीर ,पथरी पुलिस जुटी जांच में,,,
हरिद्वार
अनवर राणा।
पथरी क्षेत्र में एक युवक को साले की पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया। दोनों को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया गया। हंगामा होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद थाने ले जाकर महिला को उसके मायके वालों के सुपुर्द कर दिया। वहीं, महिला के पति ने अपने जीजा और पत्नी पर अवैध संबंध के चलते बहन के उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पत्नी को साथ रखने से भी हाथ खड़े कर दिए।
पुलिस के मुताबिक, अंबूवाला क्षेत्र में एक फैक्ट्री के समीप बने किराए के कमरे में एक महिला और एक अंजान व्यक्ति को जाता देख ग्रामीण सक्रिय हो गए। उन्होंने बाहर से दोनों को अश्लील हरकत करते देखा और कमरे पर ताला जड़ दिया और हंगामा करने लगे। सूचना पर पथरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बाहर निकाला। पूछताछ में पता चला कि महिला युवक के साले की पत्नी है और वह उसका ननदोई है। दोनों के परिजनों को फेरुपुर पुलिस चौकी बुलाया गया। महिला के पति ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और जीजा के अवैध संबंध है। इसी कारण जीजा उसकी बहन को परेशान करता आ रहा है। आरोप लगाया कि साजिश के तहत उसकी बहन के साथ मारपीट करते हुए मायके भेज दिया गया। दूसरी तरफ उसकी पत्नी के साथ रंगरलिया मना रहा था। युवक ने पत्नी को अपने साथ रखने से भी इन्कार कर दिया। इंस्पेक्टर पथरी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि महिला को उसके मायके वालों को सौंप दिया गया है। उसके पति की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।