बाला सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना कर सादगी से भावना पांडेय ने अपने पुत्र का मनाया जन्मदिन,पूरा दिन तीन जगह भंडारा कर गरीबो को कराया भोज,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
जेसीपी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा हरिद्वार प्रतियासी भावना पांडेय ने क्षेत्र में हो रहे जल आपदा व बुलडोजर से लोगों के आशियाना उजाड़ने की कार्यवाही का विरोध करने व जलभराव क्षेत्रो में जनता की मदद के लिये हर वक्त हाजिर रहने के बावजूद बुधवार को अपने 11 वर्षीय लड़के का जन्म दिन केनाल रोड़ बाला सुंदरी मंदिर में गरीबो को भोज कराकर मनाया।उन्होंने पहले मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की ओर बाद में अपने लड़के के जन्मदिन का केक काटा।उन्होंने बताया कि में हर साल अपने लड़के का जन्म दिन किसी न किसी मंदिर में मनाती हूँ ओर गरीब परिवारों के लोगो को भोज कराकर ही में अपने लड़के का जन्मदिन हर वर्ष मनाती आ रही हूं।उन्होंने कहा कि आज दिनभर में तीन अलग अलग जगह गरीब लोगों को भंडारा कर भोज की व्यवस्था की हुई है।उनका कहना है कि गरीबो की दुआ से ही सर्वजन का कल्याण है ।