जनता केबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा प्रतियाशी ने भगवानपुर क्षेत्र में हुई अतिव्रष्टि का किया निरीक्षण,,,
जनपद भर में हुई अतिव्रष्टि के लिये किसानों को सरकार पीड़ितों को दे उचित मुआवजा,,,भावना पांडेय
रुड़की
अनवर राणा।
जेसीपी नेत्री भावना पाण्डेय लगातार जनपद हरिद्वार में आयी दैवीय आपदा से हुवे किसानों के नुकसान व ग्रामीणों के मकान जमीदोज हो जाने का निरीक्षण कर रही है। उन्होंने सोमवार को भगवानपुर विधानसभा का दौरा कर दर्जनों गांव का निरीक्षण किया। हरिद्वार लोकसभा से सांसद के चुनाव की तैयारी कर रही भावना पांडेय आज हरिद्वार लोकसभा के भगवानपुर विधानसभा के कई गाँवो का दौरा किया। बरसात से क्षतिग्रस्त हुई फसलों का निरीक्षण तथा उन्होंने ग्रामीणों से भी बातचीत की ।भावना पाण्डेय लोकसभा प्रतियासी ने पुहाना, हल्लुमजरा, मानक माजरा ,कलसो आदि क्षेत्रों में नदियों के बहाव से हुवे नुकसान का जायजा लिया।इस मौके पर क्षेत्र के किसानों ने आपबीती सुनाई ओर उनके सामने अपना दुख दर्द बयान किया।इस मौके पर भावना पांडेय ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से मजदूर,किसान,व्यापारी सभी वर्ग परेशान है।उन्होंने कहा कि में पूरे लोकसभा क्षेत्र में दौरा करके जनता के बीच जा रही हूँ ओर उनकी समस्या को में अपने स्तर से प्रदेश सरकार के सम्मुख रखकर हर सम्भव परेशान व तंगहाल लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर निदान कराने की कोशिश करूंगी। इस दौरान उन्होंने कई गाँवो के पटवारियों से भी बात कर ग्रामीणों को उचित मुवावजा दिलवाने की बात कहीं भावना पांडेय का कहना है कि वह हर क्षेत्र के लोगो के पास जाकर उनके हाल जान कर अनुमान लगा रही है कि यहाँ के किसानों का कितना नुकसान हुआ है और फिर वह सरकार से सिफारिश कर इन लोगो को उचित मुवाज़ा दिलवाने का काम करेंगी

