चाय समोसे के व्यापार से सौ गुणा व्रद्धि कुंदन मिठाई व प्रदीप बत्रा के राजनीति में आने से पूर्व क्यों नहीं हुई यह बड़ा सवाल,,,?

चाय समोसे के व्यापार से सौ गुणा व्रद्धि कुंदन मिठाई व प्रदीप बत्रा के राजनीति में आने से पूर्व क्यों नहीं हुई यह बड़ा सवाल,,,?

गौरव गोयल के आरोप पर प्रदीप बत्रा ने 100 गुणा आय बढ़ने पर मीडिया को दी सफाई,,,

चाय समोसे के व्यापार से सौ गुणा व्रद्धि कुंदन मिठाई व प्रदीप बत्रा के राजनीति में आने से पूर्व क्यों नहीं हुई यह बड़ा सवाल,,,?

रुड़की।
अनवर राणा।
नगर निगम रुड़की के मेयर पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मेयर गौरव गोयल के द्वारा कुछ पार्षदों व दो पूर्व अधिकारियों तथा शहर विधायक पर भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देने व निगम में काम न करने देने के आरोपो के साथ ही शहर विधायक प्रदीप बत्रा पर 15 वर्ष के राजनीतिक सफर के दौरान अकूत सम्पत्ति अर्जित करने तथा 2008 के बाद सेअब तक 100 गुणा सम्पति अर्जित करने पर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से शिकायत कर जांच कराने का बयान देकर गम्भीर आरोप लगाये थे।जिसके उपरांत मंगलवार को अपने कार्यालय सेवा केंद्र पर आज विधायक प्रदीप बत्रा से मीडिया द्वारा इस बारे में सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरी आय मेरा चाय समोसे का व्यापार बढ़ने से बढ़ी है तथा मेयर के बारे में टिपणी की “खिसयानी बिल्ली खम्भा नोचे” यही नहीं उन्होंने आगे यह भी कहा कि किसी की मुखालफत करने से मेरी सख्सियत निखरती है ओर में राजनीति को कमाई के लिये नहीं सेवा भाव से करता हु ओर करता रहूंगा। अब बात की जाये अगर चाय,समोसे के बिजनेस की तो उनसे वर्षो पहले रुड़की की मशहूर कुंदन मिठाई व चाय समोसे की दुकान चली आ रही है ,लेकिन उनकी आय 100 गुणा 15 साल में नहीं बढ़ी तो विधायक जी का तर्क कितना सही व कितना गलत व बेतुका है यह सवाल शहर की जनता भी जानना चाहती है।

उत्तराखंड