कुख्यात सुनील राठी को उत्तर प्रदेश भेजने के प्रयास नाकाम होने पर पौड़ी जेल भेजने का उत्तराखंड शासन ने लिया फैसला

कुख्यात सुनील राठी को उत्तर प्रदेश भेजने के प्रयास नाकाम होने पर पौड़ी जेल भेजने का उत्तराखंड शासन ने लिया फैसला

कुख्यात सुनील राठी को उत्तर प्रदेश भेजने के प्रयास नाकाम होने पर पौड़ी जेल भेजने का उत्तराखंड शासन ने लिया फैसला

हरिद्वार:

अनवर राणा।

जेल प्रशासन और पुलिस के लिए नाक का बाल बने कुख्यात सुनील राठी को हरिद्वार जिला कारागार से आखिरकार पौड़ी जेल शिफ्ट कर दिया गया है। राठी को दिल्ली या उत्तर प्रदेश भेजने के प्रयास नाकाम होने पर उत्तराखंड शासन ने यह फैसला लिया है। राठी के हरिद्वार से शिफ्ट होने से अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। साथ ही कई बंदियों के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौट आई है।
बागपत निवासी कुख्यात सुनील राठी हरिद्वार जिले में लंबा आपराधिक इतिहास है। लगभग डेढ़ साल पहले राठी नाटकीय परिस्थितियों में तिहाड़ जेल से हरिद्वार जिला कारागार शिफ्ट होने में कामयाब रहा था। इसके बाद से ही जेल प्रशासन की धड़कनें बड़ी हुई थी। साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी जिले में रंगदारी जैसे मामले बढ़ने की चिंता सता रही थी। सिडकुल क्षेत्र के नवोदयनगर में एक प्लाट के विवाद में गुरुकुल कांगड़ी विवि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रविकांत मलिक से कुख्यात सुनील राठी के नाम पर 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला भी सामने आया था। जेल प्रशासन के अलावा जिले के पुलिस अधिकारियों ने कई बार शासन में पत्राचार करते हुए राठी को हरिद्वार से शिफ्ट करने की पैरवी की थी। लंबे समय तक इन पत्रों पर कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही थी।
————–
यूपी दिल्ली ने खड़े किए हाथ
उत्तराखंड शासन ने उत्तर प्रदेश व दिल्ली राज्य को पत्र लिखकर राठी को उनकी जेलों में शिफ्ट करने का अनुरोध किया था। लेकिन दोनों ही राज्यों ने राठी की जिम्मेदारी लेने से हाथ खड़े कर दिए थे। तब शासन ने आखिरकार सुनील राठी को हरिद्वार से प्रदेश की ही किसी दूसरी जेल में शिफ्ट करने का फैसला ले लिया। मंगलवार को सुनील राठी को हरिद्वार जेल से थोड़ी सी शिफ्ट कर दिया गया। जिससे खासतौर पर कारागार अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। एसएसपी अजय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आदेशों का पालन कराते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच सुनील राठी को हरिद्वार से पौड़ी जेल भेज दिया गया है।

उत्तराखंड