वाहन चोर नशेड़ी गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आधा दर्जन वाहन बरामद,,,

वाहन चोर नशेड़ी गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आधा दर्जन वाहन बरामद,,,

वाहन चोर नशेड़ी गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आधा दर्जन वाहन बरामद,,,

हरिद्वार:

ब्यूरो।

नशे की लत पूरी करने के लिए शहर में वाहन चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं को अंजाम देने वाले नशेड़ी की एक गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। ज्वालापुर पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा। जबकि उसका दूसरा साथी फरार हो गया। आरोपी के कब्जे और निशानदेही से कुल 6 वाहन बरामद हुए हैं। एसपी क्राइम रेखा यादव ने जिला पुलिस कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रानीपुर, ज्वालापुर, बहादराबाद और सिडकुल क्षेत्र में हुई दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया।
एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि सिटी क्षेत्र में पिछले कुछ दिन से लगातार हो रही है। वाहन चोरी की घटनाओं के मद्देनजर एसएसपी अजय सिंह ने थाना कोतवाली स्तर पर पुलिस टीमों का गठन किया था। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम वाहन चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। तभी मुखबिर की सूचना पर रानीपुर झाल के पास चैकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार संदिग्ध को पकड़ा गया। घेराबंदी के दौरान उसका साथी स्कूटी से कूद कर फरार हो गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पांच अन्य दुपहिया वाहन बरामद किए। जो हरिद्वार, रानीपुर, बहादराबाद और सिडकुल क्षेत्र से चोरी किए गए थे। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नावेद और उसका साथी नशे के आदी हैं। नशे की लत पूरी करने के लिए वह सिटी क्षेत्र में घूम घूम कर दो पहिया वाहन चोरी करते और उनके पार्ट ओने पौने दामों में बेच देते थे। बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।
———-
पकड़ में आया आरोपी
1- नावेद पुत्र नाजिर निवासी श्यामपुर कांगड़ी थाना श्यामपुर
———–
बरामद दोपहिया का विवरण
1-स्कूटी एक्टिवा – 01
2-स्प्लेंडर प्लस – 04
3-हौंडा शाइन – 01
4-हीरो पैशन – 01
——–
पुलिस टीम
1- SHO ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा
2- SI विकास रावत (चौकी प्रभारी बाजार)
3- SI गिरीशचंद्र
4- HC अनिल भट्ट
5- C कपिल कुमार
6- C करम चौहान
7- C हेमंत पुरोहित

उत्तराखंड