फुटकर व थोक में टमाटर व अन्य सब्जियों के रेट को लेकर भावना पांडेय ने ज्वालापुर मंडी में मारी रेड,,,
जानिये:-क्या हुआ जब दुगने तिगने का सब्जियों के रेट में भावना पांडेय लोकसभा प्रतियाशी ने पाया अंतर,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
जेसीपी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिद्वार लोकसभा की प्रतियाशी भावना पांडेय ने फुटकर सब्जी विक्रेताओं के द्वारा आसमान छूते रेट की जानकारी लेने के लिये आज सुबह सुबह ज्वालापुर सब्जी मंडी में सर्वे के लिये रेड मार दी।सब्जी मंडी में पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले टमाटर व गोभी के रेट मालूम किया तो फुटकर विक्रेताओं के रेट में जमीन आसमान का अंतर देख उन्होंने आढ़तियों से बात की ओर जानना चाहा कि थोक रेट व फुटकर रेट में तिगने अंतर का क्या मामला है,तो आढ़तियों ने भी सीधा जवाब टमाटर नासिक से लाकर बेचने को लेकर मंगाई का कारण बताकर उन्होंने 3500 रुपये की करेट्स बिक्री करने की बात कहीं तो वहीं फुटकर विक्रेताओं ने आढ़तियों की पोल खोलते हुवे कहा कि आपको मीडिया के सामने आढ़ती झूठ बोलकर 3500 रुपये की बात कर रहे है,जबकि हमें 200 रुपये किलो टमाटर आढ़त में मिल रहा है ओर कुछ उनमें से सडगला निकल जाता है इसलिये फुटकर में टमाटर 250 रुपये किलो बिक रहा है।लोकसभा प्रतियासी ने कहा कि एक तरफ सरकार किसानों की आय दुगनी करने का नारा लगाती है दूसरी तरफ टमाटर नासिक महाराष्ट से लाया जा कर भोलीभाली जनता को लुटवाने का काम कर रही है।उन्होंने कहा कि क्यों सरकार किसानों को टमाटर व सब्जियों की खेती करने को प्रोत्साहन नहीं दे रही है ताकि जनता को सस्ती सब्जियां प्राप्त हो सके।