शहर विधायक बत्रा व गुर्गों द्वारा कब्जे के प्रयास को नहीं होने दिया जायेगा सफल,,,आशीष सैनी

शहर विधायक बत्रा व गुर्गों द्वारा कब्जे के प्रयास को नहीं होने दिया जायेगा सफल,,,आशीष सैनी

न्यायालय द्वारा स्टे ऑर्डर के बावजूद सिविल लाइन स्थित लगुना होटल परिसर पर कब्जे का मामला प्रकाश में आया,,

शहर विधायक बत्रा व गुर्गों द्वारा कब्जे के प्रयास को नहीं होने दिया जायेगा सफल,,,आशीष सैनी

रुड़की।
अनवर राणा
रुड़की सिविल लाइन स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने लगुना होटल की बेशकीमती सम्पति को शहर विधायक व उसके गुर्गे कब्जाने के प्रयास में लगे हुवे है,हद तो तब हो गयी जब उक्त सम्पति को लेकर दो पक्षो का मामला न्यायालय में चल रहा है ओर न्यायालय द्वारा इस भूखण्ड पर किसी भी तरह के कब्जे पर रोक लगाई हुई बताई जा रही है।पीड़ित परिवार की शिकायत पर कोंग्रेस के नेता बिट्टू शर्मा व आशीष सैनी ने सिविल लाइन पुलिस रुड़की में दर्ज कराया गया है।बिट्टू शर्मा व आशीष सैनी का कहना है कि माफियाओ द्वारा भोले भाले लोगो की बेशकीमती सम्पति किसी भी हालत में कब्जा नहीं होने दी जायेगी।उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी अपील की कि जनता के विश्वास को कायम रखते हुवे माफियाओ की गतिविधियों पर लगाम लगाने का कार्य करें।

उत्तराखंड