बेवजह कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को संसद से निलंबित किया जाना भाजपा सरकार की तानाशाही,,,ओबीसी अध्यक्ष आशीष सैनी
राहुल गांधी पर फ़्लाइंग किश का अनर्गल झूठा आरोप लगाकर आज के मुद्दों से जनता का भाजपा द्वारा भटकाया जा रहा ध्यान ,,,रणवीर नागर
रुड़की।
अनवर राणा।
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी को निलंबित किया जाना भाजपा सरकार की तानाशाही एवं देश की सुरक्षा व अस्मिता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा से भागने की नियत भाजपा सरकार की घृणित मानसिकता का प्रतीक है।
देहरादून रोड स्थित कैंप कार्यालय पर ओबीसी विभाग के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मणिपुर एवं देश में अनेक जगह पर हो रही महिला उत्पीड़न एवं महिला विरोधी कृत्यों की आलोचना की करते हुए भाजपा को घेरा। परंतु सदन में जवाब देने के बजाय भाजपा तानाशाही पर उतरी हुई है। भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है और आज देश की अखंडता व सुरक्षा पर भी खतरा पैदा कर दिया गया है। उद्योगपतियों की मदद करते-करते सरकार देश का खजाना खाली कर चुकी है और अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है।
हालात यहां तक दुर्भर हो चले हैं कि केंद्रीय मंत्री द्वारा राहुल गांधी पर अनर्गल झूठे आरोप लगाकर मुद्दे पर जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है। केंद्र सरकार जनहित के विषय पर कार्य करने के बजाय केवल दमनकारी सोच के चलते देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने पर तुली है। देश की जनता सरकार की नाकामी एवं सवालों के प्रति संवेदनहीनता पर समय आने पर करारा जवाब देगी।
बैठक में योगेश धीमान, रणबीर नागर, करमजीत खोखर, मौ मुब्श्शीर, अनुराग पंवार, मनोज चौधरी, नितिन सैनी, इरफान अली, कुलदीप चौधरी आदि उपस्थित रहे