पत्नी के अपने घर से आने के लिये इनकार करने से गुस्साये पति ने अपने ऊपर क्रोसिन छिड़कर लगाई आग,,,

पत्नी के अपने घर से आने के लिये इनकार करने से गुस्साये पति ने अपने ऊपर क्रोसिन छिड़कर लगाई आग,,,

पत्नी के अपने घर से आने के लिये इनकार करने से गुस्साये पति ने अपने ऊपर क्रोसिन छिड़कर लगाई आग,,,

हरिद्वार

अनवर राणा

परिवार कलह के चलते एक व्यक्ति ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग लगा ली, आनन फानन में ग्रामीणों ने आग बुझाकर युवक की जान बचाई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपनी पत्नी को मायके लेने गया था, पत्नी के मायके से आने से इनकार कर देने से गुस्साए पति ने ये कदम उठाया है।
पुलिस के मुताबिक पथरी क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट निवासी मांगा पुत्र मामचंद का विवाह तीन माह पूर्व गांव एक्कड़ निवासी मनीषा से हुआ था। कुछ दिन पूर्व पति से विवाद होने के बाद मनीषा अपने मायके लौट आई थी। तब से वह अपने मायके में ही रह रही थी। पति ने बाद पत्नी से संपर्क साधा लेकिन पत्नी ने आने से इनकार कर दिया। गुरुवार शाम मांगा अपने ससुराल पहुंच गया और पत्नी से वापस चलने की बात कही। लेकिन पत्नी टस से मस नहीं हुई। काफी मनाने के बाद भी जब पत्नी नहीं मानी तब पति ने खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। पत्नी के शोर मचाने पर परिजन समेत आस पास के लोग एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने जैसे तैसे तुरंत आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक युवक का शरीर झुलस चुका था। घटना की सूचना मिलने पर पथरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाई गई, जिसके बाद युवक को जिला अस्पताल भेजा गया। प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि युवक खुद के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़कर आग लगाई है जिसमे वह झुलस चुका है। इलाज के लिए युवक को जिला अस्पताल भेजा गया है। पत्नी के उसके साथ वापस नहीं आने के चलते युवक ने ऐसा किया है।

उत्तराखंड