अलग-अलग बैंकों के 29 एटीएम कार्ड, नकदी और दो मोबाइल समेत बाइक बरामद कर दोनों को भेजा जेल,,,
हरिद्वार:
अनवर राणा।
एटीएम कार्ड बदलकर भोले-भाले लोगों की खून पसीने की कमाई हड़पने वाले एक गैंग का ज्वालापुर कोतवाली की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अलग-अलग बैंकों के 29 एटीएम कार्ड, नकदी और दो मोबाइल समेत बाइक बरामद की है। आरोपी इतने शातिर हैं कि छुट्टी का दिन देखकर घटनाओं को अंजाम देते थे। ताकि पीड़ित बैंक में अपनी शिकायत भी दर्ज न कर पाए। लगातार सामने आ रही घटनाओं को देखते हुए एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम का गठन किया था। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
———-
ओम राठौर निवासी आर्यनगर ज्वालापुर को आर्यनगर एसबीआई बैंक के एटीएम से धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया था। एटीएम कार्ड बदलकर 85 हजार रुपये निकाले गए थे। इसी तरह सचिन कुमार निवासी मोहल्ला पावधोई का एटीएम कार्ड बदलकर 20 हजार 500 रुपये निकाल लिए गए थे। सीसीटीवी कैमरा की फुटेज खंगालने के बाद मुखबिर को अलर्ट किया गया और अहम सुराग मिलने पर सब्जी मंडी के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। खुलासे में बाजार चौकी प्रभारी विकास रावत और एसओजी हेड कांस्टेबल विवेक यादव की अहम भूमिका रही है।
————-
शनिवार और रविवार के दिन होती थी वारदात
सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल ने बताया कि बड़े शातिराना तरीके से शनिवार और रविवार को एटीएम के आसपास खड़े हो जाते थे और ऐसे लोगों को शिकार बनाते थे जिन्हें एटीएम चलाने का कम ज्ञान हो। छुट्टी वाला दिन भी यह लोग चुनते थे, ताकि अगर कंप्लेंट लिखाएं तो बैंक उस दिन बंद हो जिसका फायदा उठाकर पैसे निकाल लेते थे। बाकी एटीएम कार्ड के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। ऐसा माना जा रहा है कि हरिद्वार के बाहर भी यह दोनों इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते थे।
———–––
गिरफ्तार आरोपी
1-पिंटू कुमार पुत्र राजकुमार निवासी महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास फेरूपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार
2-शिवम पुत्र जगपाल निवासी ग्राम लाहाक कला थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
———–
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल
3-उपनिरीक्षक सुधांशु कौशिक
4-उपनिरीक्षक विकास रावत
5-हेड कांस्टेबल प्रेम सिंह
6-का0संदीप सिंह
7-का0सुनील दत्त शर्मा
8-हे0का0विवेक यादव(CIU)
9-का0अनिल बिष्ट
10-का0अमित गौड
11-का0राजेश बिष्ट
12-का0दीपक चौधरी
———–