युवक को बेरहमी से पीटने का वायरल  वीडियो अपने आप मे कर रहा कई सवाल खड़े ,,,

युवक को बेरहमी से पीटने का वायरल वीडियो अपने आप मे कर रहा कई सवाल खड़े ,,,

युवक को बेरहमी से पीटने का वायरल  वीडियो अपने आप मे कर रहा कई सवाल खड़े ,,,

हरिद्वार (ग्रामीण)

अनवर राणा।

एक युवक को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चार से पांच युवक एक युवक पर लात घुसे और डंडों से पिटाई करते दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो पथरी थाना क्षेत्र के एक गाँव की है। जिस युवक की पिटाई की जा रही है दरअसल उसे एक दुकान में चोरी करने के आरोप में पकड़ा गया है। हालांकि एक समझौता नामा भी वीडियो के साथ वायरल किया जा रहा है जिसमे दोनो पक्षो का समझौता होने की बात दिखाई पड़ रही है। लेकिन मारपीट का वीडियो अपने आप मे कई सवाल खड़े कर रहा है।
जानकारी के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के गांव पदार्था स्थित खेतो में एक युवक की बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनो पक्ष अलग-अलग समुदाय के बताए जा रहे है। वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस भी जांच में जुट गई है। जांचपड़ताल में सामने आया कि क्षेत्र के एक युवक को कपड़े की दुकान में चोरी करते पकड़ा था, जिसे कुछ युवकों ने खूब पीटा और वीडियो बनाई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक समझौता नामा भी वीडियो के साथ वायरल हो रहा है, जिसमे चोरी की घटना का जिक्र करते हुए दोनो पक्षो का आपस में समझौता लिखा गया है। पथरी इंस्पेक्टर रमेश सिंह तनवार ने बताया कि वीडियो का मामला उनके संज्ञान में है। मामले में जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

उत्तराखंड