बेलडा बवाल की जांच के लिये घटना स्थल का निरीक्षण  करने रुड़की पहंची सीबीसीआईडी,,,

बेलडा बवाल की जांच के लिये घटना स्थल का निरीक्षण करने रुड़की पहंची सीबीसीआईडी,,,

बेलडा बवाल की जांच के लिये घटना स्थल का निरीक्षण  करने रुड़की पहंची सीबीसीआईडी,,,

रुड़की:

अनवर राणा।

बेलड़ा बवाल की जांच के लिए रुड़की पहुँची सीबीसीआईडी की टीम ने रुड़की नगरनिगम के समीप घटनास्थल का मौका मुआयना किया, इसके बाद टीम बेलड़ा गाँव के लिए रवाना हो गई। दरअसल बेलड़ा बवाल की जांच एससी एसटी आयोग ने सीबीसीआईडी के कराने के निर्देश दिए थे।
लगभग तीन माह पूर्व रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में एक दलित युवक की मौत पर बवाल हो गया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था, बवाल में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे। मामले का संज्ञान लेकर एससी एसटी आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण हलदर रुड़की पहुँचे थे और पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इस दौरान एससी एसटी आयोग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने बेलड़ा बवाल की जांच सीबीसीआईडी से कराए जाने की बात कही थी। इसी कड़ी में आज सीबीसीआईडी की एक टीम इंस्पेक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में बेलड़ा बवाल की जांच करने रुड़की पहुँची, टीम ने रुड़की नगरनिगम के समीप घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इसके बाद टीम बेलड़ा गांव के लिए रवाना हो गई।

उत्तराखंड