रेलवे स्टेशन से कनखल क्षेत्र में ले जाकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को जीआरपी हरिद्वार की टीम ने गिरफ्तार,,,
हरिद्वार:
अनवर राणा।
समलैंगिक डेटिंग एप पर दोस्ती करने के बाद बिहार के एक युवक को रेलवे स्टेशन से कनखल क्षेत्र में ले जाकर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों को जीआरपी हरिद्वार की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही एप के माध्यम से समलैंगिक युवाओं को शिकार बनाने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ भी हुआ है। कई थानों में घूमने के बाद भी सुनवाई न होने पर पीड़ित ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर न्याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद जीआरपी एसपी के निर्देश पर 9 अगस्त को थाना जीआरपी हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया था। जीआरपी के पुलिस कप्तान अजय गणपति कुंभार ने शनिवार को थाना जीआरपी में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया। फरार दो अन्य आरोपियों की तलाश में जीआरपी की टीम जुटी हुई है। जबकि एक अन्य आरोपी के रानीपुर कोतवाली के मुकदमे में फिलहाल जेल में बंद होने की बात सामने आई है।
————–
गिरंडर एप पर बनाई हुई थी फर्जी आईडी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीआरपी के एसपी अजय गणपति ने बताया कि बिहार का एक युवक बीते मई के महीने में इलाज करने के लिए पतंजलि आया था। एलजीबीटी समुदाय से जुड़े डेटिंग एप पर उसकी दोस्ती भारो नाम की फर्जी आईडी पर रविकांत निवासी हैदर नगर की तभी मुजफ्फरनगर हाल निवासी रामधाम कालोनी से हुई। 5 मई को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रविकांत उसे अपने साथ शंकराचार्य चौक के पास ले गया। जहां उसके कुछ साथी पहले से मौजूद थे। युवक को बैरागी कैंप ले जाकर उसके साथ मारपीट करते हुए एटीएम कार्ड निकाला और पिन नंबर लेकर एटीएम, यूपीआई के माध्यम से करीब 30 हजार रुपए लूट लिए। गले की चेन अंगूठी व जेब से रुपए और आधार कार्ड भी लूट लिया गया था।
—————–
भटककर लगाई थी सीएम पोर्टल पर गुहार
कनखल थाना पहुंचने पर पुलिस ने उसे शहर कोतवाली और शहर कोतवाली से उसे जीआरपी थाना जाने के लिए कह दिया गया। तब युवक ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी। जीआरपी के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक अरुणा भारती के निर्देशन और जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से विनीत कुमार कटारिया निवासी रामधाम कालोनी रावली महदूद मूलनिवासी मंडावर बिजनौर और उत्तम कुमार निवासी गायत्री विहार सराय ज्वालापुर व रविकांत निवासी हैदरनगर तितावी, मुजफ्फरनगर हाल निवासी रामधाम कालोनी को गिरफ्तार कर लिया।
————–
शहर के कई सफेदपोश को बना चुके शिकार
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में विनीत राणा, अर्जुन और मोनू के नाम भी सामने आए। मोनू को रानीपुर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही एक मामले में जेल भेजा है। फरार विनीत राणा और अर्जुन की तलाश की जा रही है। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह डेटिंग एप के माध्यम से पहले भी कई और युवाओं को इसी तरह लूटपाट का शिकार बन चुके हैं। यह भी पता चला है कि वह इसी पैटर्न पर शहर के कई सफेदपोश लोगों को भी अपना शिकार बन चुके हैं। लेकिन सामाजिक बदनामी के दर से लोग शिकायत करने से कतराते हैं। इसलिए आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं हो पाए थे। गैंग का भंडाफोड़ करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अनुज सिंह, एसओजी प्रभारी विनय मित्तल, कांस्टेबल दीपक चौधरी, विनीत कुमार, मनोज कुमार और प्रदीप कुमार शामिल रहे।