संतो के आशीर्वाद की छांव में 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को मनाया धूमधाम से,,,
हरिद्वार:
अनवर राणा।
संतो के आशीर्वाद की छांव में 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या पर लोक गायक ओमप्रकाश बधानी, लोक गायिका शकुंतला बडकोटी व संगीता गढ़वाली के गीतों व भजनों पर दर्शक खूब झूमे। वाहिनी के मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद रात्रि में भगवान श्री कृष्ण के जन्म पर भक्तगणों के जयकारों, पटाखों व ढोल-नगाडों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभअवसर पर पौराणिक देवभूमि कला मंच के कलाकारों, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कलाकारों, पुलिस माॅडर्न स्कूल, 40वीं वाहिनी पीएसी के बच्चों और वाहिनी में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों व वाहिनी फैमिली लाईन के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पुलिस माॅडर्न स्कूल, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत गढ़वाली नृत्य नाटिका तीलू रौतेली के मंचन का दर्शकों द्वारा भरपूर आनन्द लिया गया। साथ ही 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों ने प्रस्तुत किए गये रंगारंग कार्यक्रमों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ देश के प्रतिष्ठित संत आचार्य महामण्डलेश्वर कैलाशनन्द महाराज, निरंजनी अखाड़ा महामण्डलेश्वर हरिचेतनानन्द महाराज, महानिर्वाणी अखाड़ा महामण्डलेश्वर संतोषानन्द महाराज, अवधूत मण्डल आश्रम, स्वामी महेशपुरी महाराज, राष्ट्रीय सचिव जूना अखाड़ा महंत रघुबीर दास, परमाध्यक्ष सुदर्शन आश्रम मंहत सूरज दास महाराज ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर हरिचेतनानंद महाराज ने कृष्ण जन्म के माहात्म्य और भजन से कार्यक्रम को कृष्ण भक्ति के रस में सराबोर कर दिया। आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानन्द महाराज ने कृष्ण के जन्म और जीवन को मानवीय कष्टों पर विजय का उत्सव बताया। मंच का संचालन कंचन सकलानी और कुलदीप पँवार ने किया गया। अशोक सिंह के नेतृत्व में 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की ऑर्केस्ट्रा टीम के सदस्य भरत सती, सचिन शर्मा व बिरेन्द्र कुमार के गायन, जितेन्द्र सिलमाना (की-बोर्ड) अतुल चैहान (ढोलक/तबला) चन्दमोहन (सैक्सोफोन) प्रदीप सजवांण (गिटार) बाल कलाकार आदित्य पँवार के मल्टी ड्रम एवं ऑक्टोपेड आदि यंत्रों के संचालन के साथ सांस्कृतिक कलाकारों का भरपूर सहयोग किया। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कोरियोग्राफी डाॅ0 अजीत पँवार, दून विश्वविद्यालय, विजय राजवंशी, कंचन सकलानी, बरदेई रावत, शशि मणिवाल ने की। वाहिनी के मन्दिर में शंख ध्वनि, मंत्रोच्चार और भजनों के बीच श्री कृष्ण जन्मोत्सव सम्पन्न हुआ। भक्तगणों ने मन्दिर परिसर में भगवान कृष्ण की विभिन्न झांकियों का दर्शन लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में आदेश चैहान, विधायक, रानीपुर, सिकंद कुमार त्यागी जिला जज, राजीव शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष शिवालिकनगर, मनोज गर्ग, पूर्व मेयर, संगीता रानी, सी0जे0एम0 हरिद्वार, स्वतन्त्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार, स्वप्न किशोर सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार, संजीव कौशल जिला शासकीय अधिवक्ता हरिद्वार, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम, गंगा सभा महामंत्री तन्मय वशिष्ट, वरिष्ठ राजनेता अरविंद शर्मा, प्रमोद शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष डाॅ0 दिनेश सिंह, रेडक्रास सचिव डाॅ0 नरेश चैधरी, जिला संघ चालक डाॅ0 रोहिताश कुंवर, जगदीश लाल पाहवा, योगेश पांडेय, मनोज शुक्ला व विमलेश मिश्रा के अलावा लगभग पाँच हजार से अधिक श्रद्धालु और दर्शक जन्माष्टमी के शानदार रंगारंग कार्यक्रम के गवाह बने।