चारे की तलाश में एक गाय गहरे तालाब में जा गिरी, काफी कोशिश के बाद भी वह तालाब से निकलने में रही असफल
हरिद्वार:
अनवर राणा।
खाने की तलाश में एक गाय गहरे तालाब में जा गिरी, काफी कोशिश के बाद भी वह तालाब से निकलने में असफल रही, राहगीरों की नजर जब उसपर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, सूचना पर पहुँचे चेतक पुलिसकर्मियों ने मौजूद लोगों के साथ मिलकर रस्से की मदद से गाय को तालाब से सकुशल निकाल लिया।
इंस्पेक्टर पथरी रमेश तनवार ने बताया उन्हें फोन पर सूचना मिली की शाहपुर गाँव में तालाब के अंदर एक गाय गिर गई हैं, तालाब गहरा होने के कारण वह निकल नही पा रही है, जिस कारण उसकी जान भी जा सकती है। इंस्पेक्टर रमेश तनवार ने तत्काल चेतक पुलिस कर्मी सतेंद्र शर्मा व रविदत्त को मौके पर भेजा। पुलिसकर्मियों ने तालाब में उतरकर रस्से के जरिये स्थानीय लोगो की मदद से गाय को सकुशल तालाब से बाहर निकाल लिया। पुलिस की इस कार्यशैली पर मौजूद लोगों ने खूब प्रसंशा की।