सिविल लाइन पुलिस ने चोरी की एक मोटर साईकिल के साथ दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
कोतवाली सिविल लाईन रुड़की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चोरी की एक मोटर साईकिल के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को सचिन कुमार निवासी C/O 167 के0के0 मल्होत्रा डिफेन्स कालोनी नियर एसबीआई बैक मोहनपुरा रुड़की द्वारा सूचना दी गयी कि 7 सितंबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के वाहर खड़ी मो0सा0 संख्या यूके 17जी 6524 सुपर स्पलैन्डर को चोरी कर ली गयी है। सूचना पर कोतवाली रुड़की पर अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की मनोज मैनवाल द्वारा अलग-अलग पुलिस टीम को रवाना किया गया। पुलिस टीमों द्वारा सुरागरसी करते हुए घटनास्थल को आने-जाने वाले रास्तो के सीसीटीवी फुटेज संकलित कर विश्लेषण किया गया। आज पुलिस टीम द्वारा 2 अभियुक्त मुबस्सिर पुत्र महफूज निवासी माधोपुर थाना गंगनहर व रियाज पुत्र अनवर निवासी माधोपुर को चोरी की मोटर साईकिल UK17G 6524 सुपर स्पलैन्डर व चोरी की घटना में प्रयुक्त मो0सा0 सं0 UK08AH 0339 के साथ गिरफ्तार किया गया। बाद ।ए अभि0गणो को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल, व0उ0नि0 अभिनव शर्मा, अ0उ0नि0 अहसान अली, अ0उ0नि0 महाजन सिह, हे0कानि0 गुलशन नेगी, कानि0 अनिल शर्मा, डोडी सिह शामिल रहे।