बस में सफर कर रहे एक यात्री का टप्पेबाज ने 40 हजार की नगदी वाले बैग पर किया हाथ साफ,,,

बस में सफर कर रहे एक यात्री का टप्पेबाज ने 40 हजार की नगदी वाले बैग पर किया हाथ साफ,,,

बस में सफर कर रहे एक यात्री का टप्पेबाज ने 40 हजार की नगदी वाले बैग पर किया हाथ साफ,,,

रुड़की

अनवर राणा।

प्राइवेट बस में सफर कर रहे एक यात्री का टप्पेबाज ने 40 हजार की नगदी वाले बैग पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने रुड़की पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। यात्री की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जिला बुलढाना निवासी प्रतीक बस स्टैंड से एक प्राइवेट बस में बैठकर सहारनपुर जा रहा था। जब बस ईदगाह चौक के पास पहुँची तो प्रतीक का बैग साफ हो चुका था, काफी तलाश के बाद जब प्रतीक को बैग नही मिला तो उसे अंदाजा हो गया कि उसका बैग चोरी कर लिया गया। दरअसल ईदगाह चौक पर कुछ यात्री बस से उतरे थे। प्रतीक के मुताबिक उसके बैग में मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और करीब 40 हजार की नगदी मौजूद थी। पीड़ित ने रुड़की पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की, उधर शिकायत पर पुलिस जांच में जुट गई और घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया।

उत्तराखंड